डीएनए हिंदीः आज के समय में कई ऐसी वेबसाइट्स उपलब्ध हैं जो पुराने स्मार्टफोन्स की बिक्री करते हैं. ऐसे में यदि आप भी इन वेसाइट्स से पुराना फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इससे पहले कुछ बातों को जानना बेहद जरूरी है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पुराने फोन के खरीदते वक्त आपकी छोटी सी गलती आपको भारी परेशानी में डाल सकती है. तो चलिए जानते हैं कि पुराना फोन लेते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए..
फोन की स्क्रीन करें चेक
किसी भी फोन में उसका टचस्क्रीन बेहद जरूरी चीज होती है ऐसे में यदि टचसक्रीन सही से काम नहीं करता है तो बड़ी परेशानी होती है. कई बार फोन में डुप्लीकेट स्क्रीन भी लगी मिल जाती है. इसलिए उसकी अच्छे से जांच कर लें और फिर ही फोन खरीदें.
फोन का कंडीशन करें चेक
फोन को खरीदने से पहले उसके फिजिकल कंडीशन और सभी पार्ट्स की अच्छे से जांच कर लें. इसके हेडफोन डैक चार्जिंग पोर्ट आदि को भी अच्छे से चेक कर लें.
फोटो खींच कर जरूर देखें
स्मार्टफोन लेते वक्त उसके कैमरे की भी जांच करें और इसके लिए फोटो खींच कर देखें कि कहीं कैमरे में कोई दिक्कत तो नहीं है. फोन के फ्रंट और रियर दोनों कैमरे की जांच करें.
वारंटी आदि की भी करें जांच
ऑफलाइन या ऑनलाइन कहीं से भी फोन खरीदते वक्त उसके वारंटी आदि की भी जांच करें. इसके लिए बिल लेना जरूरी है और इसके साथ ही बिल पर यह भी देखें कि फोन का IMEI नंबर बिल पर है या नहीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कहीं घाटे का सौदा न बन जाए सेकेंड हैंड स्मार्टफोन, खरीदने से पहले जान लें ये बातें