डीएनए हिंदीः Tecno ने अपना नए स्मार्टफोन Tecno Spark Go 2023 को लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन कंपनी का काफी किफायती स्मार्टफोन है जिसकी कीमत मात्र 6999 रुपये है. इसमें वॉटरड्रॉप नॉच, रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, बड़ा कैमरा मॉड्यूल और 10W का स्टैंडर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसे आप एंडलेस ब्लैक, उयूनी ब्लू और नेब्यूला पर्पल कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. 

Tecno Spark Go 2023 में 6.65 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz के टच सैम्पलिंग रेट, 480 निट्स ब्राइंटनेस, Android 12 OS ऑउट ऑफ द बॉक्स, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. इस फोन के सेल की शुरुआत हो चुकी है और आप इसे किसी भी रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः आ गया गजब का फीचर, WhatsApp पर बेकार क्वालिटी के फोटो भेजने का झंझट होगा खत्म

Tecno Spark Go 2023 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ टॉप सेंटर में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ सेल्फी स्नैपर, 480 nits ब्राइटनेस, 120Hz टच सैंपलिंग रेट और 20:9 स्क्रीन एस्पेक्ट रेशियो दिया गया है. फोन में मीडियाटेक हीलियो A22 SoC प्रोसेसर है जिसे 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए और बढ़ाया जा सकता है. यह फोन एंड्रॉयड 12-आधारित HiOS 12 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है.

कैमरे की अगर बात की जाए तो Tecno Spark Go 2023 में पीछे की तरफ डुअल कैमरा है, जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी AI लेंस है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में डुअल माइक्रो स्लिट फ्लैशलाइट के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में सुरक्षा के लिए रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः Happy Republic Day 2023: दोस्तों को करना है विश तो ऐसे डाउनलोड करें WhatsApp Stickers

फोन को पावर देने के लिए इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. वहीं कनेक्टिविटी ऑप्शंस की अगर बात की जाए तो इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन (2.4GHz), ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Tecno Spark Go 2023 launched with 5000mah battery and dual rear camera in Rs 6999 only
Short Title
5000mAh की बैटरी, डुअल कैमरे के साथ डिजाइन और फीचर दोनों में बेस्ट है यह फोन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tecno Spark Go 2023
Caption

Tecno Spark Go 2023

Date updated
Date published
Home Title

5000mAh की बैटरी, डुअल कैमरे के साथ डिजाइन और फीचर दोनों में बेस्ट है यह फोन