डीएनए हिंदी: इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टाटा लगातार इलेक्ट्रिक कारों के मार्केट में आगे निकल गई है. टाटा मोटर्स ने ही पिछले साल ही टाटा टियागो का ईवी लॉन्च की थी और उसकी इतनी ज्यादा बुकिंग हुई कि कंपनी के लिए डिमांड को पूरी करना मुश्किल हो रहा था लेकिन अब कंपनी ने लॉन्चिंग के बाद इस कार की डिलीवरी करना शुरू कर दिया है. ऐसे में अब कंपनी को एक बार फिर कार की बंपर बुकिंग मिलने लगी है. 

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने जब ईवी को लॉन्च किया था. बेहद कम समय में ही इसके 20,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग मिली. अब कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी शुरु कर दी है. पहले बैच में देश के 133 शहरों में 2,000 ग्राहकों को इस कार की डिलीवरी की गई है. Tata Motors का दावा है कि इस कार की जब बुकिंग शुरू की गई थी तो पहले दिन ही इसकी 10,000 यूनिट्स बुक हो गई थी. 

सावधान! कहीं आपके Gmail अकाउंट का तो नहीं हो रहा है सौदा? खुद को बचाने के लिए फटाफट करें यह काम

क्या है Tiago Electric Car के फीचर्स 

Tata Tiago Electric कुल दो बैटरी पैक विकल्प के साथ आती है, इसमें एक 19.2kWh की क्षमता का बैटरी पैक मिलता है और दूसरे विकल्प के तौर पर 24kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया जाता है. कार 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देते हैं. इस कार का छोटे रेंज मॉडल का इलेक्ट्रिक मोटर 60bhp की पावर और 105Nm का टॉर्क जेनरेट करता है जबकि हायर रेंज 74bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

फीचर्स की बात करें तो इस कार में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हर्मन साउंड सिस्टम के साथ चार-स्पीकर, ऑटोमेटिक एयर कंडिशन, फोल्डेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's), रेन-सेंसिंग वाइपर और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल शामिल हैं.

ये भी है खास फीचर्स 

इसके अलावा इसमें क्रूज़ कंट्रोल और रीजनरेटिव ब्रेकिंग की भी सुविधा मिलती है. इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और एक रियर-व्यू कैमरा भी दिया गया है.

चीन पर भारत की डिजिटल स्ट्राइक, 232 मोबाइल ऐप्स पर लगा बैन, देखें पूरी लिस्ट

Tata Tiago की कितनी है कीमत 

Tata Tiago EV को कंपनी ने महज 8.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में बाजार में लॉन्च किया है, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इस कार को इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ बाजार में उतारा गया था, इसलिए उम्मीद है कि जल्द ही इसकी कीमत में इजाफा देखने को मिले. फिलहाल, ये बाजार में मौजूद सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
tata tiago ev cheapest electric car price hatchback deliveries huge booking
Short Title
Tata Tiago EV: शुरू हुई देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी, 8.50 लाख रु
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
tata tiago ev cheapest electric car hatchback deliveries huge booking
Date updated
Date published
Home Title

Tata की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी शुरू, 8.50 लाख रुपये में धड़ाधड़ हो रही बुकिंग