डीएनए हिंदीः अगर आप टाटा मोटर्स की कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह अच्छा मौका है जिसमें आप कंपनी के कई कारों पर 60 हजार रुपये का फायदा प्राप्त कर सकते हैं. दरअसल टाटा मोटर्स ने देश भर में नेशनल एक्सचेंज कार्निवल की शुरुआत की है जिसमें आप चुनिंदा मॉडलों पर 60 हजार तक के एक्सचेंज ऑफर का लाभ ले सकते हैं. यह एक्सचेंज और अपग्रेड प्रोग्राम 12 दिनों के लिए वैलिड है और आप इसका 15 फरवरी तक फायदा ले सकते हैं. कंपनी के इस एक्सचेंज कार्निवल को 250 शहरों में पेश किया जा रहा है.
इस एक्सचेंज कार्निवल के बारे में जानकारी देते हुए टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स, मार्केटिंग एंड कस्टमर केयर राजन अम्बा ने कहा कि टाटा मोटर्स में, हम लगातार ग्राहकों की जरूरतों को समझने और उन्हें एक सुखद अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हैं. इसलिए हम ग्राहकों के लिए 12 दिनों तक चलने वाले नेशनल एक्सचेंज कार्निवल की शुरुआत की घोषणा कर रहे हैं, वो हमारे पुराने कार बिजनेस, टाटा मोटर्स एश्योर्ड के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से उनकी मौजूदा कारों का परेशानी मुक्त मूल्यांकन करवाकर एक्सचेंज बेनिफिट्स ले सकते हैं. एक्सचेंज कार्निवल हमारे उपभोक्ताओं को आसानी से मदद करेगा.
ये भी पढ़ेंः आज शाम होगी OnePlus 11 के साथ कई प्रोडक्ट की होगी लॉन्चिंग, जानें कहां देख सकते है LIVE
TATA Tiago EV ने मचाया धमाल
आपको बता दें कि Tata Motors ने हाल ही में Tiago EV की डिलीवरी भी शुरू की है जो भारतीय बाजार में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक वाहन है. Tiago EVs के पहले 2,000 गाड़ियों को डिलिवर किया जा चुका है. कंपनी को Tiago EV के लिए एक ही दिन में 10,000 बुकिंग प्राप्त हुई, जिससे यह भारत में सबसे तेजी से बुक होने वाला इलेक्ट्रिक व्हीकल बन गया है. कंपनी को अब तक इस कार की 20 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं.
कीमत की अगर बात की जाए तो Tiago EV की कीमत ₹8.49 लाख से शुरू होती है और ₹11.79 लाख तक जाती है. दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं और यह चार वेरिएंट्स - XE, XT, XZ+ और XZ+ Lux में उपलब्ध है. वर्तमान में इस कार की टक्कर Citroen eC3 से है. बता दें कि Tata Motors Tiago EV को दो बैटरी पैक के साथ पेश कर रही है. इसमें छोटी बैटरी 19.2 kWh की है जो 250Km की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है वहीं दूसरी बैटरी 24Kwh की है जिसमें 315Km का ड्राइविंग रेंज मिलता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कार खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग? Tata Motors दे रहा है 60 हजार का फायदा, जानें कैसे ले सकते हैं लाभ