डीएनए हिंदी: जैसे किसी इंसान में सबसे अहम हृदय होता है वैसे ही स्मार्टफोन की जान सिम कार्ड में होती है. सिम कार्ड के बिना फोन बस एक डिब्बा होता है. SIM Card का इस्तेमाल करते समय आपको काफी सतर्क रहना चाहिए क्योंकि एक गलती आपके लिए मुसीबत बन सकती है और आपका बैंक अकाउंट तक खाली हो सकता है.  हाल ही में एक मामला सामने आया है, इसमें यूजर को भारी चपत लग गई है, वो भी एक ऐसी SIM Card से जो काफी लंबे समय पहले बंद हो गई थी और उस सिम कार्ड से शख्स मुसीबत में पड़ गया.

दरअसल, SIM Card जारी रखने के लिए यूजर्स को एक  मिनिमम रीचार्ज करवाना पड़ता है, वरना फोन नंबर ही बंद हो सकता है. बता दें कि इसके बाद नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियां ये नंबर दूसरे को दे देती हैं और आपके बैंक अकाउंट भी उसी नंबर से एक्टिवेट हो जाता है और यहीं से लोगों की मुसीबत बढ़ती है.

हर महीने दे सकते हैं 5,999 रुपए तो ये स्टाइलिश 7 सीटर कार हो जाएगी आपकी, बेहद आसान है स्कीम

हम अपने नंबर को सभी ID में भी रजिस्टर करवा लेते हैं, ID का इस्तेमाल करने पर हम उसे इग्नोर भी कर देते हैं। इसी का फायदा इन दिनों स्कैमर्स भी उठा रहे हैं, क्योंकि वो इसकी मदद से बहुत आसानी से कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं, जब हम उसे इग्नोर कर देते हैं तो स्कैमर्स उसकी मदद से OTP हासिल कर लेते हैं और कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं जहां बिना OTP मांगे स्कैम हुआ है और ऐसे हजारों नंबर स्कैम में चले जाते हैं.

सबकुछ चिपकाने वाला फेविकोल अपने डिब्बे में क्यों नहीं चिपकता, जानिए इसके पीछे का विज्ञान

बता दें कि Mobile Number बंद करवाने की स्थिति में आपको ध्यान रखना चाहिए कि वो नंबर किसी अन्य यूजर के पास नहीं जाना चाहिए. साथ ही अगर आपके पास कोई ऐसा नंबर है जिस पर आपने लंबे समय से कोई रिचार्ज नहीं करवाया है और आप उसे बंद करना चाहते हैं तो आपको उसे तुरंत बंद करवाना चाहिए.

गौरतलब है कि कभी भी किसी नंबर को ऐसे नहीं छोड़ना चाहिए, जिस पर आपने कोई रिचार्ज नहीं करवाया है या तो रिचार्च करवाइए,  या तो फोन को पहले उसे सार्वजनिक तौर पर कंपनी से बंद कराएं और उसे अपने अकाउंट से डीरजिस्टर करें. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sim card scam alert bank account swapping empty beware
Short Title
सावधान! आपके फोन का SIM Card ही बन सकता मुसीबत, एक गलती से खाली हो जाएगा बैंक अक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sim card scam alert bank account swapping empty beware
Date updated
Date published
Home Title

सावधान! आपके फोन का SIM Card ही बन सकता है मुसीबत, एक गलती से खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट