डीएनए हिंदीः शार्क टैंक इंडिया की जज नमिता थापर इन दिनों काफी चर्चा में है लेकिन यह कारण उनका शो नहीं बल्कि इंस्टाग्राम है. खबरों के मुताबिक नमिता थापर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है और इसके साथ ही उनका फोन भी चोरी हो गया है. नमिता थापर के अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की गई है जिसमें बहुत की हेटफुल कैप्शन लिखा हुआ था. हालांकि इसे अभी डिलीट कर दिया गया है.

इस स्टोरी में नमिता के एक कैजुअल फोटो के साथ हेटफुल मैसेज लिखा था जिसमें दावा किया गया था कि वह स्टोरी उनके बेटे जय और वीरू द्वारा लिखा गई है. इस स्टोरी में नमिता को फेसपैक लगाए हुए आरामदायक घर के कपड़ों में अपने क्लोसेट एरिया में घूमते हुए देखा जा सकता है. नीले रंग के नाइट सूट वाले इस फोटो के साथ एक कैप्शन भी लिखा था, जिसमें लिखा था, 'मैं नमिता का बेटा हूं. मैं दुनिया को बताना चाहता हूं कि जिस इंसान को आप टीवी पर देखते हैं वो ऐसी नहीं है जैसा आप सोचते हैं. इसे तुरंत अनफॉलो कर दीजिए. मैं आने वाले समय में जल्दी ही इसका कारण बताऊंगा.' इसके साथ ही उनके इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो को भी बदल दिया गया था जिसमें 'खराब मां, उससे भी खराब पत्नी' लिखा गया था.

नमिता थापर ने बताया सच

इस इंस्टाग्राम स्टोरी के सामने आने के बाद उसे तुरंत डिलीट कर दिया गया और शनिवार को नमिता थापर ने इस मामले को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, "नफरत इस दुनिया के साथ यही करती है, लोगों को जहरीला बनाती है. एक शिक्षित हाउस हेल्प, जिसे हटा दिया गया था, ने मेरा फोन चुरा लिया और सोशल मीडिया पर मुझ पर एक घृणित पोस्ट डाला. एक सार्वजनिक शख्सियत होने की कीमत! माफ़ी!"

 

लोगों ने भी जाहिर की अपनी राय

इस पोस्ट के रेडिट (Reddit) पर आने के बाद लोगों ने इस मामले में पर मिली जुली प्रतिक्रिया दी. किसी ने नमिता के बात पर विश्वास जताया तो किसी ने उनके घर के मेड पर इल्जाम लगाने की बात कही. पढ़ें क्या रही लोगों की प्रतिक्रिया..

आपको बता दें कि नमिता थापर 'शार्क टैंक इंडिया' की जज हैं और यह शो का दूसरा सीजन है जिसमें वो एक इन्वेस्टर और जज की तरह दिख रही हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Shark Tank India-fame Namita Thapars Insta bio changed to shitty mother and shittier wife know reason
Short Title
Shark नमिता थापर का Instagram अकाउंट हैक कर लिखा 'खराब मां, उससे भी खराब पत्नी'!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Namita Thapar Instagram
Caption

Namita Thapar Instagram

Date updated
Date published
Home Title

Shark नमिता थापर का Instagram अकाउंट हैक कर लिखा 'खराब मां, उससे भी खराब पत्नी'!