डीएनए हिंदीः साल 2022 के चौथे तिमाही में Apple iPhone भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा. इस फोन के फीचर्स और खासियत को देखकर लोग इसकी खूब खरीदारी कर रहे हैं. लेकिन फीचर्स के मामले में यह स्मार्टफोन इस तरह का है जिसको समझने और जानने में काफी वक्त लग जाता है. ऐसा ही एक फीचर इसके iMessages ऐप में है जिसका नाम इनविजिबल इंक (Invisible Ink) है. यह एक ऐसा फीचर है जिसके बारे में हम में से ज्यादातर लोग जानते नहीं हैं लेकिन इस Invisible Ink का इस्तेमाल कर हम अपने एपल डिवाइस यूज करने वाले दोस्तों को इनविजिबल मैसेज भेज सकते हैं. इसके साथ ही टेक्स्ट को एनिमेट भी कर सकते हैं.

बता दें कि  iMessage ऐप iOS डिवाइस में चलने वाला ऐप है और इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं. इसमें आपको कुछ ऐसे फीचर्स भी मिलेंगे जो आपको वॉट्सऐप, टेलीग्राम जैसे पॉपुलर ऐप्स में भी नहीं दिखाई देंगे. इनविजिबल इंक फीचर का इस्तेमाल मैसेज को रीड किए जाने से पहले उसे हाइड करने के लिए किया जा सकता है. इसके साथ ही आप स्लैम या लाउड के साथ भी मैसेज भेज सकते हैं जो पॉप आउट हो जाता है. तो चलिए जानते हैं कि Invisible Ink फीचर का इस्तेमाल कर आप क्या-क्या कर सकते हैं..

  • सबसे पहले अपने फोन के iMessage ऐप को ओपन करें और कोई भी मौजूदा कन्वर्सेशन को खोल लें और फिर एक मैसेज टाइप करें या फिर एक फोटो या Memoji इंसर्ट करें.
  • इसके बाद फिर चैट बॉक्स में टाइप करना शुरू करने के बाद दिखाई देने वाले अपवर्ड एरो बटन को टच और होल्ड करें.
  • ऐसा करने के बाद अलग-अलग बबल इफेक्ट को प्रीव्यू करने के लिए ग्रे डॉट्स पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे. आप इनविजिबल इंक के साथ भेजने के लिए स्लैम, लाउड, जेंटल समेत किसी भी ऑप्शन को चुन सकते हैं.
  • एक बार ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद आप मैसेज भेजने के लिए दोबारा से अपवर्ड एरो पर क्लिक कर सकते हैं. 

आज जैसे ही इनविजिबल इंक का उपयोग करके कोई मैसेज भेजते हैं, उसे लिख कर मिटा दिया जाएगा. मतलब, जो कोई भी आपकी स्क्रीन पर झांकने की कोशिश कर रहा है या आपके फोन को स्क्रॉल कर रहा है, उसे तुरंत मैसेज देखने को नहीं मिलेगा.मैसेज सेंडर और रिसीवर के लिए छिपा रहेगा और मैसेज पर टैप कर होल्ड करने पर ही दिखाई देगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

Url Title
send invisible message to iPhone users through iMessage app know step by step process
Short Title
iPhone पर अपने फ्रेंड्स से सिक्रेट मैसेज में करें बातें, जानें क्या है तरीका
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Apple iMessage
Caption

Apple iMessage

Date updated
Date published
Home Title

iPhone से अपने फ्रेंड्स से सिक्रेट मैसेज में करें बातें, जानें क्या है तरीका