डीएनए हिंदी: पुराने गानों का क्रेज ऐसा है जो कि कभी खत्म नहीं होगा. लोग इसके चलते आज भी यह चाहते हैं कि उन्हें एक ही जगह पर अच्छे पुराने गाने मिल जाएं. अगर आपको भी ऐसे ही बेस्ट गानों का कलेक्शन चाहिए तो Saregama Carvaan आपके बेहद काम की चीज साबित हो सकता है. वहीं अब कंपनी ने एक मोबाइल भी लॉन्च कर दिया है.
दरअसल, Saregama Carvaan ने अब अपने ग्राहकों के लिए नया Carvaan Mobile मार्केट में लॉन्च कर दिया है. यह एक नया Keypad Phone है. आम फ़ोन की तरह ये भी वो सभी काम करता है जो कि साधारण है. वहीं दूसरे मोबाइल के मुकाबले इसमें एक चीज़ सबसे अलग और खास है. यह खास चीज ये है कि 1500 प्री लोडेड गानें हैं. कारवां मोबाइल (Carvaan Mobile) अब तक का पहला कीपैड मोबाइल है जिसमें प्री-लोडेड गाने, पावरफुल स्पीकर, लंबे समय तक चलने वाली बैटरी, डुअल सिम, एफएम, शक्तिशाली एलईडी टॉर्च जैसे फीचर्स शामिल हैं.
Carvaan Mobile के फीचर्स
इस फोन के फीचर्स की बात करें तो 2.4 इंच और 1.8 इंच की दो स्क्रीन का ऑप्शन मिलता है. परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है जो शानदार प्रोसेसिंग प्रदान करता है. फोन में लंबी चलने वाली दमदार 2500mAh बैटरी दी गई है. फोन में 1500 गानों के कलेक्शन के साथ-साथ वायरलेस एफएम, डिजिटल कैमरा, एलईडी टॉर्च, एयूएक्स आउट केबल के लिए सपोर्ट, मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट, वॉइस रिकॉर्डिंग, कॉल रिकॉर्डिंग, डबल सिम और 8GB स्टोरेज दिया गया है.
Pakistan Floods: नदियों में अवैध कब्जे की वजह से पाकिस्तान में आई बाढ़, भारत के लिए भी है बड़ा खतरा
इसके साथ ही कंपनी ने 2GB भी फ्री स्पेस भी दिया है जहां यूजर अपने निजी गाने, वीडियो या फोटोज का कलेक्शन रख सकते हैं. यह डेविस रिटेल मार्केट सहित सारेगामा डॉट कॉम, Amazon और Flipkart पर उपलब्ध है. इसके अलावा कलर ऑप्शन की बात करें तो यह डिवाइस आपको Emerald Green, Classic Black Royal Blue जैसे तीन कलर ऑप्शन में मिल जाता है.
प्री लोडेड हैं बड़े संगीतकारों के गाने
वहीं प्री-लोडेड गानों को लता मंगेशकर, आशा भोंसले, किशोर कुमार, मोहम्मद रफ़ी और कई अन्य दिग्गज कलाकारों, मूड जैसे खुश, उदास आदि के आधार पर व्यवस्थित किया जाता है ताकि उपयोगकर्ताओं द्वारा गाने आसानी से सुने जा सकें. खास बात यह है कि इसके लिए किसी भी इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होगी.
पाकिस्तान में बाढ़ से अब तक 1,300 लोगों की मौत, संक्रमण रोगों से बचाव के प्रयास जारी
क्या है इस फोन की कीमत
इसके अलावा सारेगामा कंपनी ने फिलहाल इस डिवाइस को हिंदी और तमिल में पेश किया है. इसकी कीमत की बात करें तो 2.4 इंच डिस्प्ले वाले फोन की कीमत 2,490 रुपये है. वहीं 1.8 इंच डिस्प्ले वाले फोन की कीमत 1,990 रुपये में है.आपको बता दें कि ये सभी फोन 1 साल की वॉरंटी के साथ आते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Saregama Carvaan ने लॉन्च किया बेहतरीन फीचर फोन, इसमें हैं 1,500 सदाबहार प्री-लोडेड गाने