डीएनए हिंदीः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung आज अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 series को लॉन्च करने जा रही है. इस स्मार्टफोन को कंपनी के एनुअल Galaxy Unpacked 2023 इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. Samsung Galaxy S23 series फोन के साथ इस इवेंट में और भी कई प्रोडक्ट्स पेश किए जाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 series के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जिसमें Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra शामिल है. चलिए जानते हैं कि Galaxy Unpacked 2023 इवेंट किन प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया जाएगा और आप इस इवेंट को कब और कहां लाइव देख सकते हैं.
Samsung Galaxy Unpacked इवेंट को यहां देख सकते हैं LIVE
Samsung Galaxy Unpacked इवेंट का आयोजन सैन फ्रांसिस्को में किया जा रहा है जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे होगी. इस इवेंट को आप कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल, ट्विटर हैंडल, फेसबुक पेज और ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं.
Samsung Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च हो सकते हैं ये प्रोडक्ट
सैमसंग इस इवेंट में Galaxy S23 Series के तीन स्मार्टफोन पेश करेगी जिसमें Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra शामिल है. इसके अलावा इस इवेंट में कंपनी Galaxy Book3 series लैपटॉप को भी पेश कर सकती है. इसके अलावा इस इवेंट में नेक्स्ट जेनरेशन गैलेक्सी वॉच, बड्स और कई डिवाइस लॉन्च कर सकती है.
Samsung Galaxy S23 series के स्पेसिफिकेशंस
लॉन्चिंग से पहले ही इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं. कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि स्मार्टफोन्स को Snapdragon 8 Gen 2 SoC के साथ पेश किया जाएगा. स्मार्टफोन के स्टोरेज और रैम की अगर बात करें तो Galaxy S23 और Galaxy S23+ में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा. दोनों फोन्स 120Hz रिफ्रेश रेट वाले FHD+ डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं. वहीं, सीरीज का अल्ट्रा वेरिएंट कम से कम 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला QHD+ डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है.
कैमरे की अगर बात की जाए तो Samsung Galaxy S23 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें प्राइमरी कैमरा नए 200 मेगापिक्सल लेंस के साथ लैस होगा. इसमें स्पेस जूम और मून शॉट जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे. यह स्मार्टफोन बिल्ट-इन S-Pen और 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा. ये स्मार्टफोन्स Android 13 पर बेस्ड custom OneUI 5.1 skin पर रन करेंगे. लीक की मानें तो Galaxy S23 series के फोन्स Galaxy S22 Series से महंगे होंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Samsung Galaxy Unpacked Event: 200MP वाले Galaxy S23 series से आज उठेगा पर्दा, यहां देखें LIVE