डीएनए हिंदीः Samsung ने अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 Series से पर्दा हटा दिया है और कंपनी ने इसके तहत  Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इसमें Samsung Galaxy S23 Ultra टॉप-एंड स्मार्टफोन है जिसमें Galaxy S23 और Galaxy S23 Plus की तुलना में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. चे तीनों स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से पावर्ड हैं और Android 13 बेस्ड Samsung One UI 5.1 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलते हैं.

कंपनी ने Galaxy S23 Series को फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन और लवेंडर के चार कलर ऑप्शन में पेश किया है. ग्राहक इस फोन को  सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट samsung.com और अन्य रिटेल स्टोर से 17 फरवरी, 2023 से खरीद सकते हैं. चलिए जानते हैं इन तीनों स्मार्टफोन्स की कीमत और खासियत...

Samsung Galaxy S23 Series की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी एस23 799 डॉलर (लगभग 65,500 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ आता है. जबकि Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra की कीमत क्रमशः 999 डॉलर (लगभग 81,900 रुपये) और 1,199 (लगभग 98,270 रुपये) है.

Samsung Galaxy S23 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 6.8-इंच QHD+ एज*डायनेमिक एमोलेड 2एक्स सुपर स्मूथ डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और गेम मोड में 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट से लैस है. स्मार्टफोन में पीछे की तरफ चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिसमें 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा,200 MP वाइड कैमरा, 3x ऑप्टिकल ज़ूम और F2.4 अपर्चर वाला 10MP टेलीफोटो कैमरा और 10x ऑप्टिकल ज़ूम और F4.9 अपर्चर वाला एक और टेलीफोटो कैमरा दिया गया है.

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में f2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज क्षमता के साथ 8GB और 12GB रैम मॉडल में पेश किया गया है.

सैमसंग गैलेक्सी S23 के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग गैलेक्सी S23 में 6.1-इंच का FHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और गेम मोड में 240Hz का टच सैंपलिंग रेट में दिया गया है. कैमरे की अगर बात की जाए तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा और 10MP के टेलीफोटो के साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है.

सेल्फी के लिए इसमें 12MP का कैमरा दिया गया है. इसमें 3,900mAh की बैटरी है, जो 25W एडॉप्टर का उपयोग करके लगभग 30 मिनट में वायर्ड चार्जिंग में 50% तक चार्ज हो जाती है. इसके साथ इसमें फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 का भी सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB RAM और 512GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.

सैमसंग गैलेक्सी S23 प्लस के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग गैलेक्सी S23 प्लस 6.6-इंच FHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है जो सुपर स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट और गेम मोड में 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. हैंडसेट में 4,700mAh की बैटरी है दी गई है जो 45W के वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इससे स्मार्टफोन को 30 मिनट में 65% तक चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा फोन के अन्य फीचर्स सैमसंग गैलेक्सी S23 की तरह ही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Samsung Galaxy S23 launched in India know price and specification with sale date
Short Title
इंतजार हुआ खत्म! Samsung Galaxy S23 स्मार्टफोन की हुई लॉन्चिंग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Samsung Galaxy S23 Series
Caption

Samsung Galaxy S23 Series

Date updated
Date published
Home Title

इंतजार हुआ खत्म! Samsung Galaxy S23 स्मार्टफोन की हुई लॉन्चिंग, जानें कब कर सकते हैं खरीदारी