डीएनए हिंदी: सैमसंग स्मार्टफोन (Samsung Smartphone) मार्केट में प्रीमियम रेंज में धमाल मचाता है लेकिन अब उसका नया फोन बजट रेंज में भी काफी पॉपुलर हो रहा है. कंपनी ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M04 लॉन्च किया था. यह फोन कंपनी ने इस फोन को 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम, 128 GB जैसे 2 मॉडल के साथ बाज़ार में उतारा है. खास बात यह है कि इस फोन की रैम 4 GB तक एक्सपेंड भी की जा सकती है. इसकी सेल शुरी हो चुकी है तो चलिए आज आपको बतातें हैं कि आखिर क्यों यह फोन इतना खास है और इसमें क्या स्पेशल फीचर्स मिल रहे हैं.
बता दें कि सैमसंग फोन की खरीद पर 1,000 रुपये की छूट दे रही है. यह ऑफर एसबीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर उपलब्ध है. स्मार्टफोन को सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ अमेजन और देश भर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है. कंपनी ने इसे शैडो ब्लू और सी ग्लास ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया है. ऐसे में 64 जीबी वेरिएंट वाला फोन मात्र 8 रुपये के करीब में खरीदा जा सकता है जो कि एक बेहतरीन डील है.
सिंगल चार्ज में 320 KM तक दौड़ता है यह स्कूटर, जानें ऐसे ही 3 स्कूटर के बारे में
क्या हैं Samsung Galaxy M04 के खास फीचर्स
बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी M04 फोन 720×1600 पिक्सल के रिजोलूशन के साथ 6.5 इंच की एचडी + एलसीडी स्क्रीन से लैस है. हैंडसेट MediaTek Helio P35 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है. नया फोन Android 12 पर बेस्ड कंपनी के अपने One UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. सैमसंग ने गैलेक्सी एम04 के लिए दो साल के ओएस अपग्रेड का वादा किया हैं मतलब आपको एंड्रायड 14 तक का बेहतरीन एक्सपीरियंस इसी फोन पर मिल जाएगा.
पेट्रोल, डीजल छोड़ इलेक्ट्रिक होंगे इस राज्य के सभी वाहन, जानें क्या है प्लान
Samsung M04 का कैसा है कैमरा
अब बात फोटोग्राफी की करें तो इसके लिए सैमसंग गैलेक्सी M04 में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. फोन में 2MP मैक्रो कैमरा और एक एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. हैंडसेट के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है जो कि बेसिक लेवल की फोटोज क्लिल कर सकता है. इसके अलावा फोन फेस अनलॉक के बायोमेट्रिक फीचर्स के अलावा 5000 mah की बैटरी के साथ आता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
8 हजार रुपये में मिल रहा है Samsung का 8GB रैम वाला धांसू स्मार्टफोन, पावरफुल बैटरी के साथ मिलेगा जबरदस्त कैमरा