डीएनए हिंदी: भारतीय मार्केट में हमेशा ही सबसे ज्यादा मांग उन कारों की होती है जिनमें सीटिंग कपैसिटी ज्यादा होती है. इसके चलते इनोवा से लेकर अर्टिंगा तक की कारें लोग ज्यादा पसंद करते हैं. अगर आप भी एक नई 7 सीटर कार खरीदने के प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि आपके लिए रेनॉ की ट्राइबर एक बेहतरीन कार साबित हो सकती है. सबसे सस्ती 7 सीटर कारों में एक ट्राइबर को आप मात्र 5999 की मासिक किस्त तक में घर ला सकते हैं, तो चलिए आज आपको इसके बारे में सबकुछ बताते हैं.  

कम कीमत में बेस्ट फीचर्स

कार की बात करें तो  इस सब-फोर मीटर MPV में डिटैचेबल सीट के साथ इसमें 7-सीट कॉन्फिगरेशन दिया गया है. इस कार में कंपनी ने 1-लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है.

शाहरुख खान ने लॉन्च की Hyundai की ये शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी, सिंगल चार्ज में देगी 631 किलोमीटर रेंज

इंजन की बात करें तो इस कार में रेनॉ ने 1-लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 100PS की पावर जेनरेट करता है. हालांकि जब इसमें आप तीसरी पंक्ति में डिटैचेबल सीट का प्रयोग करते हैं तो इसका बूट स्पेस घटकर 85 लीटर का हो जाता है, वहीं ये सीट हटाने पर आपको पूरे 625 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जो कि काफी बड़ा माना जाता है. 

कैसे मिलेगा जबरदस्त ऑफर

दरअसल, Renault अपनी किफातयी और बेहतरीन 7-सीटर कार Triber पर आकर्षक फाइनेंस स्कीम ऑफर कर रही है. इस कार की कीमत 6.00 लाख रुपये से लेकर 8.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. ये कार साइज अपने बेहतर परफॉर्मेंस के साथ ही 7 सीटों के लिए भी जानी जाती है.  ऐसे में अगर आप एक किफायती MPV कार खरीदना चाहते हैं तो triber आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है. 

ऑटो एक्सपो में Kia ने लॉन्च की EV9 और Police Car, इन खास सुविधाओं से होगी लैस

जानकारी के अनुसार इस कार को आप महज 5,999 रुपये की मासिक किस्त पर घर ला सकते हैं. इसके लिए  लोन अमाउंट 3.71 लाख रुपये होना चाहिए और ये फाइनेंस कुल 84 महीनों के लिए होगा. बता दें कि अगर लोन अमाउंट बदलता है कि EMI में भी बदलाव होगा. इस ऑफर में एक्सेसरीज या फिर किसी भी तरह का अन्य खर्च शामिल नहीं है. इसके अलावा ये फाइनेंस Renault Finance के ही तरफ से किया जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Renault Triber cheapest rate best 7 seater mpv car price 5999 emi feature
Short Title
हर महीने दे सकते हैं 5,999 रुपए तो ये स्टाइलिश 7 सीटर कार हो जाएगी आपकी, बेहद आस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Renault Triber cheapest rate best 7 seater mpv car price 5999 emi feature
Date updated
Date published
Home Title

हर महीने दे सकते हैं 5,999 रुपए तो ये स्टाइलिश 7 सीटर कार हो जाएगी आपकी, बेहद आसान है स्कीम