डीएनए हिंदी: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने भारत में हाल ही में अपना नया और पॉपुलर स्मार्टफोन लॉन्च किया है. लोग इस फोन का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं अगर आप भी इस फोन को खरीदने की सोच रहे थे तो बता दें कि फोन की पहली सेल 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे ईकॉमर्स वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी. यह फोन कंपनी ने नए साल में लॉन्च किया था. शाओमी ने इस फोन को एरक्टिक वाइट, आइसबर्ग ब्लू और ब्लैक कलर में दो कॉन्फिग्रेशन 8+256GB और 12+256GB में उतारा है.
कीमत की बात करें तो Redmi Note 12 Pro Plus 5G के 8+256GB वेरिएंट की प्राइस 29,999 रुपये और 12+256GB वेरिएंट की प्राइस 32,999 रुपये है. शाओमी का ये फोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड MIUI 13 OS पर रन करता है जिसका कि समय-समय पर अपडेट OTA के जरिए दिया जाएगा और आपको नए एंड्रॉयड वर्जन का बेहतरीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलेगा.
Reliance Jio ने राजस्थान के इन तीन शहरों में शुरू की 5G सेवा, पढ़ें यहां
बता दें कि रेडमी के इस फोन की फर्स्ट सेल 11 जनवरी से शुरू होगी और इस फोन पर शाओमी की ओर से फिलहाल 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है जिसके लिए आपको ICICI बैंक के कार्ड से भुगतान करना होगा साथ ही इस कार्ड पर EMI का ऑप्शन मिलेगा. ऐसे में आप आसानी से इस फोन को खरीद सकेंगे.
iPhone फैंस को Apple ने दिया बड़ा झटका, इस साल यह फोन नहीं लॉन्च करेगी कंपनी
बता दें कि कंपनी के इस नए स्मार्टफोन Redmi Note 12 Pro Plus को 11 जनवरी से mi.com, Mi Home, ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं. सभी प्लेटफॉर्म पर आपको तगड़ा डिस्काउंट मिलने वाला है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस दिन शुरू होगी Xiaomi के नए और धांसू स्मार्टफोन की सेल, मिलेंगे खास डिस्काउंट ऑफर्स