डीएनए हिंदीः Realme ने इंडोनेशिया में अपने नए स्मार्टफोन Realme C55 को लॉन्च किया है. इस बजट स्मार्टफोन में एक ऐसा फीचर दिया गया है जो बेहद महंगे Apple iPhone 14 Pro के डायनामिक आइलैंड (Dynamic Island) की तरह है. इस फीचर का नाम मिनि कैपसूल (Mini Capsule) है. यह फीचर भी Dynamic Island की तरह फोन इंटरफेस के टॉप पर एक गोली (Pill) के आकार का एरिया यूजर्स को बिना किसी बाधा के अलर्ट और नोटिफिकेशन डिस्प्ले करेगा.
यह कम बैटरी अलर्ट, डेटा कंजम्पशन, स्टेप काउंट, म्यूजिक कंट्रोल और बहुत कुछ डिस्प्ले कर सकता है. इस फीचर के साथ कंपनी का विचार है कि नॉच को इंटरफेस के एक अभिन्न अंग के रूप में रखा जाए जैसा कि एपल को फेस आईडी के कारण करना पड़ा था जिसके सेंसर फोन के ऊपर नॉच में जगह ले लेते हं.
Realme C55 के फीचर्स
Realme C55 में 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच फुल-HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI पर चलता है और इसमें 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा दिया गया है जिसमें 64MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें पंच होल कटआउट के साथ 8MP का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 256GB तक है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और कनेक्टिविटी के लिए 4G, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.2, GPS और एक USB Type-C पोर्ट दिया गया है.
Realme C55 की कीमत
इंडोनेशिया में Realme C55 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को IDR 24,99,000 (लगभग 13,200 रुपये) और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को IDR 29,99,000 (लगभग 15,000 रुपये) में पेश किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गजब: मात्र 13,000 वाले फोन में मिल रहा है iPhone 14 Pro वाला यह धांसू फीचर, ग्राहकों की बल्ले-बल्ले