डीएनए हिंदी: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Realme एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. इसमें कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा फोन में कैमरा क्वालिटी व बैटरी बैकअप काफी अच्छा हो सकता है. फोन का नाम Realme GT Neo 5 माना जा रहा है. इसमें 5000mAh का बैटरी बैकअप दिया जा सकता है और खास बात यह है कि फोन में 240 वॉट का फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया गया है.
रियलमी जीटी नियो 5 के फीचर्स की बात करें तो 1080 x 2412 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच का सुपर एमोलेड होगा. वहीं प्रोसेसर के संदर्भ में, यह Realme फ्लैगशिप MediaTek Dimensity 8100 5G SoC दिया जा सकता है.
नए रियलमी फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड नहीं है. फोटोग्राफी की बात करें तो रियलमी जीटी नियो 5 कैमरे बैक सेटअप में ट्रिपल कैमरा प्रदान करते हैं. इसमें 50MP प्राइमरी + 8MP अल्ट्रावाइड शूटर + 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है.बता दें कि Realme फोन सॉफ्टवेयर विभाग के ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में एंड्रॉइड 12 पर चल रहा है और इसमें नए एंड्रॉयड का वर्जन भी अपडेट के साथ रोलआउट किया जाएगा.
बंद हो जाएगी एप्पल वॉच? कंपनी पर लगा टेक्नोलॉजी चुराने का बड़ा आरोप
Realme फोन 240W Ultra Dart फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh एनर्जी सेल के साथ आता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो 5G, 4G, LTE, WIFI, Bluetooth , GPS और NFC सपोर्ट शामिल हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
240 वॉट की सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा Realme का फोन, जानिए क्या मिलेंगे फीचर्स