डीएनए हिंदीः Realme कल यानी 10 फरवरी को अपने Coca-Cola एडिशन वाले फोन की लॉन्चिंग करने जा रहा है. कंपनी ने इसे Realme 10 Pro Coca-Cola edition नाम दिया है और इस स्मार्टफोन को 10 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा. यह स्मार्टफोन Realme 10 Pro का नया वेरिएंट है जिसे नए कलर और यूआई इम्प्रूवमेंट के साथ पेश किया जाएगा. कंपनी ने इसके बुकिंग की शुरुआत पहले से ही कर दी है और इसके ट्विटर हैंडल पर दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग इसकी एडवांस बुकिंग कर चुके हैं.
इस फोन की बुकिंग करने वाले यूजर्स को रियलमी कई तरह के इनाम भी दे रही है जिसमें, 200 रुपये तक का कूपन, ब्लूटूथ स्पीकर, इलेक्ट्रॉनिक टूथब्रश और रियलमी वॉच 2 जैसे कई प्रोडक्ट्स शामिल हैं. कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक विजेताओं की घोषणा 10 फरवरी को की जाएगी.
There's been 300,000 clicks on the India online booking event! 👀 The FOMO is real... Guess where the next stop will be?👂🏻@CocaCola_Ind
— realme (@realmeIndia) February 9, 2023
Book now: https://t.co/Dcxkz0SBa1#realme10Pro5GCocaColaEdition #CheersForReal pic.twitter.com/9qd6OK0FDs
Realme 10 Pro Coca-Cola edition के फीचर्स Realme 10 Pro Coca-Cola edition मौजूदा Realme 10 प्रो की तरह ही होगा. इसमें 6.7 इंच का फुल HD डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मिलेगा. इसके साथ ही इसमें 8GB RAM और 128GB का स्टोरज मिलेगा. इसके अलावा, कैमरे की अगर बात की जाए तो फोन में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16-मेगापिक्सल का सेल्फी स्नैपर होने की संभावना है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो Realme UI 4 के साथ आता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 33W रैपिड चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लॉन्च होने से पहले ही Realme 10 Pro Coca-Cola एडिशन ने मचाया धमाल, 3 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन्स की हुई बुकिंग