डीएनए हिंदीः आज के समय में सभी स्मार्टफोन कंपनियां बेहतरीन फीचर्स और डिजाइन के साथ मजबूत फोन बना रही हैं. इसके साथ ही कंपनियां स्क्रीन के साथ-साथ फोन के बॉडी पर किसी भी तरह के स्क्रैच न आने की गारंटी भी लेती हैं. ऐसे में अगर फोन को जलते लावे में डाल दिया जाए तो क्या ये फोन चल पाएंगे. क्या इन स्मार्टफोन्स में इतनी पावर है कि वो उबलते लावे को बर्दाश्त कर सकें?
आज हम आपको एक ऐसा ही अल्टीमेट टेस्ट वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे अपलोड किया गया है Superkot नाम के यूट्यूब चैनल पर. इसमें iPhone और Nokia 3310 स्मार्टफोन को जलते लावे में डाल कर यह चेक किया गया है कि लावे में जानें के बाद ये फोन चलेंगे या नहीं? इस वीडियो को अबतक 976 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
क्या हुआ जब लावे में डाले गए iPhone और Nokia 3310 तीन मिनट के इस वीडियो में सबसे पहले लावे में Nokia 3310 को डाला जाता है जो रिंगिंग मोड में रहता है लेकिन जैसे ही फोन लावे के भीतर जाता है वो ब्लास्ट हो जाता है. इसके बाद iPhone को लावे में डाला जाता है देखते-देखते वो पूरी तरह से जल जाता है और पाउडर की तरह बन जाता है. स्क्रीन से लेकर फोन का हर हिस्सा पूरी तरह से राख हो जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या हुआ जब शख्स ने उबलते लावे में डाल दिया iPhone और Nokia 3310, देखें VIDEO