डीएनए हिंदी: स्मार्टवॉच की दुनिया में रोज नए प्रोडक्ट्स सामने आ रहे हैं. फीचर्स में भी लगातार अपडेशन देखने को मिल रहा है. अब मार्केट में एक ऐसी स्मार्टवॉच (Smartwatch) आई है, जिसे एक बार चार्च करने पर 6 दिनों तक चलाया जा सकता है. आरडी एक्सेसरीज एक्स-12 ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच (X-12 Bluetooth Calling Smartwatch) को हाल ही में लॉन्च किया गया है. आइए आपको भी बताते हैं कि इस स्मार्टवॉच की क्या कीमत है और उसकी खासियत है. 

स्मार्टवॉच की खासियत 
यह वॉच एक 1.69 इंच टीएफटी स्क्रीन वाली वॉच है, जिसका रेजोल्यूशन 240 से 280 की है. यह 200 एमएएच कैपेसिटी के साथ रिचार्जेबल बैटरी के साथ आती है इसकी ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और वर्क टेंप्रेचर 0-60 डिग्री है जिसे बड़ी आसानी से किसी भी जगह पर चार्ज किया जा सकता है. इसे एक घंटे तक चार्ज करने पर इसका इस्तेमाल लगभग 6 दिनों तक किया जा सकता है. इसके अलावा उसमें और भी कई तरह के नए फीचर्स उपलब्ध है जैसे फाइंड माई फोन, मल्टीपल स्पोट्र्स एंड हेल्थ मूड्स, जी सेंसर, आईपीएस रेटिंग आईपीएस6 और ब्लूटूथ कॉलिंग और हाई क्वालिटी वाला ऑडियो एक विशिष्ट सुनने का अनुभव देता है साथ ही सहज कनेक्टिविटी प्रदान करता है. 

यह भी पढ़ेंः- जल्द लॉन्च होने वाला है वीवो का यह धमाकेदार फोन, कंपनी ने वेबसाइट पर किया लिस्ट 

आरडी मोबाइल एक्सेसरीज 1999 से इस सेक्टर में काम कर रही है. भारत में बड़ी उपस्थिति होने के अलावा, आरडी खाड़ी और अफ्रीकी देशों में सफल रहा है. इसके सीईओ नारायण राठौर मेक इन इंडिया के तहत इसे बढ़ावा देने के लिए अपने मेक इन इंडिया का विस्तार कर रहे हैं. यह स्वदेशी रूप से अपने सभी प्रोडक्ट्स का निर्माण भारत से ही करती है. आरडी न केवल स्मार्ट वॉच का निर्माण करता है बल्कि कई अन्य गुणवत्तापूर्ण उत्पादों का भी निर्माण करता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
RD Accessories X-12 Bluetooth Calling Smartwatch Launched, know features
Short Title
एक बार चार्ज करने पर 6 दिनों तक चलेगी X-12 Bluetooth Calling Smartwatch
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Smartwatch Lauched
Date updated
Date published
Home Title

एक बार चार्ज करने पर 6 दिनों तक चलेगी X-12 Bluetooth Calling Smartwatch, जानिये फीचर्स