डीएनए हिंदीः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco अपने नए स्मार्टफोन  POCO X5 Pro को भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग में है. कंपनी ने अभी तक फोन के लॉन्चिंग की घोषणा नहीं की है लेकिन अगर एक ट्विटर यूजर की मानें तो POCO X5 Pro स्मार्टफोन को 6 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है. एक ट्विटर यूजर ने एक फोटो पोस्ट किया है जिसमें उसने दावा किया है कि POCO X5 Pro पोस्टर को शाहरुख खान की फिल्म पठान के स्क्रीनिंग के इंटरवल में दिखाया गया है. पोस्टर में फोन के लॉन्चिंग की तारीख साफ-साफ दिखाई दे रही है और इसके अनुसार फोन को 6 फरवरी शाम 5:30 बजे लॉन्च किया जाएगा.

पोको ने अभी तक फोन के लॉन्चिंग को लेकर कोई घोषणा नहीं की है. हालांकि पोको के ब्रांड एम्बेसडर हार्दिक पांड्या इस फोन के लॉन्चिंग से पहले ही टीज कर चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि इस फोन के फीचर्स और इसकी कीमत क्या हो सकती है. 

POCO X5 Pro की लॉन्चिंग और अवेलेबिलिटी

ट्वीट में साझा किए गए पोस्टर में हार्दिक पांड्या को स्मार्टफोन लिए हुए देखा जा सकता है और इसके साथ ही इस फोन का लॉन्चिंग डेट और टाइम भी दिख रहा है जिसके अनुसार इसे 6 फरवरी को शाम 5:30 बजे पेश किया जा सकता है. फोन विशेष तौर पर बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ेंः कमाल है WhatsApp का ये फीचर, Online रहेंगे यूजर्स लेकिन किसी को पता नहीं चलेगा, जानें क्या है ट्रिक

POCO X5 Pro की कीमत

एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में POCO X5 प्रो की कीमत 21,000 रुपये और 23,000 रुपये के बीच होगी. कंपनी इस स्मार्टफोन को संभवतः तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च करेगी जिसमें 6GB+128GB और 8GB+256GB शामिल हैं.

POCO X5 Pro के स्पेसिफिकेशंस

यह स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च किए गए Redmi Note 12 स्पीड एडिशन का रीब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है. इसमें 6.67-इंच FHD+ OLED पैनल के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट और HDR10 + का सपोरट् दिया जा सकता है. POCO X5 प्रो संभावित रूप से ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करेगा जिसमें 108MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर होगा. सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा होगा.

ये भी पढ़ेंः बड़े मजेदार हैं Jio के ये प्लांस, अभी रिचार्ज के बाद सीधे 2024 में पड़ेगी इनकी जरूरत, डेटा और कॉलिंग सबकुछ FREE

POCO X5 Pro के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC द्वारा संचालित होने की उम्मीद है, जिसे Adreno GPU के साथ 12GB तक रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है. इसमें संभवत: 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी. कनेक्टिविटी की अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, जीपीएस, 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल होगा. स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और आईआर ब्लास्टर होने की संभावना है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Poco X5 Pro smartphone launch date revealed during screening of movie pathaan
Short Title
PATHAAN के दौरान लीक हुई POCO X5 Pro स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट, जानें क्या है
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Poco X5 Pro
Caption

Poco X5 Pro

Date updated
Date published
Home Title

PATHAAN मूवी के दौरान लीक हुई POCO X5 Pro स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट, जानें क्या है मामला