डीएनए हिंदीः Poco ने आज भारत में अपने बजट स्मार्टफोन Poco C55 को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को HD+ डिस्प्ले और MediaTek प्रोसेसर के साथ पेश किया है. इसके अलावा इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें 4GB+64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 9,499 रुपये और 6GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है.
कंपनी ने इस फोन को फॉरेस्ट ग्रीन, पावर ब्लैक और कूल ब्लू कलर में उपलब्ध करवाया है और ग्राहक इसे 28 फरवरी से फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. पोको इस फोन के साथ लॉन्च ऑफर भी दे रहा है जिसमें आप 4GB वाले वेरिएंट पर 500 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. यह डिस्काउंट पहले सेल में दिया जाएगा. इसके साथ ही अगर ग्राहक इस फोन को HDFC, SBI या ICICI के कार्ड से खरीदते हैं तो 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं.
Poco C55 के स्पेसिफिकेशंस
Poco C55 में 720x1650 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.71 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसके डिस्प्ले में पांडा ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है. वहीं अगर प्रोसेसर की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 6GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है. इसमें डुअल सिम सपोर्ट और 64GB और 128GB का स्टोरेज मिलता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं. Poco C55 Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड MIUI 13 पर चलता है.
Poco C55 का कैमरा
कैमरे की अगर बात की जाए तो इस फोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP के डेप्थ कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा सपोर्ट दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए फोन में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Poco C55 एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और यह IP52 रेटिंग के साथ आता है जो इसे धूल और स्प्लैश-प्रतिरोधी बनाता है. स्मार्टफोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दो कैमरे और 5000mAh के साथ मात्र 9499 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ Poco C55, खरीदने पर मिलेगा 1500 का डिस्काउंट