Bharat Mobility Global Expo: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 (Bharat Mobility Global Expo) के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे. इस एक्सपो में 100 से भी ज्यादा नए वाहनों के लॉन्च होने जा रहे हैं, जो भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग की नवाचार क्षमता को दिखाएंगे. यह आयोजन भारत के मोबिलिटी क्षेत्र में बदलाव और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस बार एक्सपो में 9 अलग-अलग क्षेत्रों के एक्सपो एक साथ आयोजित हो रहे हैं, जिसमें ऑटो कंपोनेंट्स, साइकिल, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट और फ्यूचर मोबिलिटी टेक्नोलॉजी जैसी चीजें शामिल हैं.
भारत के तीन प्रमुख प्रदर्शनी स्थलों पर आयोजन
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 भारत मंडपम के साथ-साथ यशोभूमि और इंडिया एक्सपो मार्ट में भी आयोजित हो रहा है, जो मेट्रो नेटवर्क से जुड़े हुए हैं. बता दें, यह आयोजन 17 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगा. आम लोगों के लिए प्रवेश 19 से 22 जनवरी के बीच होगा.
नए वाहनों का रोमांचक प्रदर्शन
इस बार के एक्सपो में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti eVitara का प्रदर्शन होगा. इसके अलावा, हुंडई मोटर इंडिया की Creta Electric, टाटा मोटर्स की Sierra EV, Safari EV और Harrier EV जैसी कारों को भी एक्सपो में देखा जाएगा. वहीं, मर्सडीज-बेंज की G-Wagon और महिंद्रा की BE 6 जैसी इलेक्ट्रिक कारें भी इस मंच पर प्रदर्शित होंगी. इन सभी वाहनों को लेकर युवा वर्ग में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
प्रधानमंत्री का उत्साह
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस एक्सपो में प्रदर्शित हो रहे नए वाहन मॉडल्स को व्यक्तिगत रूप से देखने के लिए उत्सुक हैं. पीएम मोदी ने कहा था कि इस एक्सपो का उद्देश्य देश में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए उनके विजन को आगे बढ़ाना है.
ये भी पढ़ें:PM Kisan योजना से लाभ पाने के लिए रखें ये जरूरी दस्तावेज, नहीं तो होगा नुकसान
उद्देश्य और थीम
इस साल के एक्सपो की थीम 'सीमाओं से परे भविष्य के लिए ऑटो वैल्यू चेन में सहयोग को बढ़ाना' रखी गई है, जिससे भविष्य के मोबिलिटी समाधानों की दिशा में उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों के बीच समन्वय को बढ़ावा मिल सके.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Auto Expo 2025 का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, महिंद्रा और मारुति समेत 100 से भी ज्यादा नई गाड़ियों की मिलेगी झलक