डीएनए हिंदी: आज के समय में स्मार्टफोन काफी बेहतरीन हो गए हैं लेकिन आए दिन  कहीं न कहीं से फोन के ब्लास्ट (Phone Blast) होने की खबरें सामने आती हैं. ये खबरें लोगों को डराती हैं कि कहीं उनका फोन भी बम की तरह ब्लास्ट न हो जाए. कुछ ऐसा ही अमरोहा में हुआ है यहां एक शख्स फोन पर बात कर रहा था लेकिन फिर अचानक ही बात करते-करते उसका फोन ब्लास्ट हो गया. इस घटना में उस शख्स के काफी चोट आई हैं और उंगलियां में गंभीर चोट लगी है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले एक युवक ने बताया है कि जब वह अपने मोबाइल फोन से बात कर रहा था, तभी उसमें विस्फोट हो गया. इस घटना में युवक का हाथ जख्मी हो गया. यह घटना 06 जनवरी को हुआ था. इस शख्स का नाम हिमांशु है. उसने बताया है कि जब मैं कॉल कर रहा था तो मेरे मोबाइल फोन में आग लग गई. युवक का कहना है कि उसने महज 4 महीने पहले ही मोबाइल खरीदा है. शख्स ने बताया है कि  उसके पास अभी भी मोबाइल का बिल रखा है.

आपकी हो रही है जासूसी! अगर फोन करने लगे ऐसी हरकत तो समझ लीजिए खतरे में हैं आप

फोन के मालिक हिमांशु ने बताया है कि  वह फोन पर अपने रिश्तेदार से बात कर रहा था, तभी उसमें मोबाइल सेट में आग लग गई. इससे उसकी हथेली भी झुलस गई. पीड़ित ने इस मामले में मोबाइल कंपनी के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही है.

इस दिन शुरू होगी Xiaomi के नए और धांसू स्मार्टफोन की सेल, मिलेंगे खास डिस्काउंट ऑफर्स

खास बात यह है कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब कोई फोन इससे पहले फटा हो. इससे पहले भी ऐसे केस सामने आ चुके हैं. दिसंबर 2019 में मध्य प्रदेश के सतना में भी ऐसी घटना सामने आई थी उस दौरान भी पीड़ित को काफी चोट लगी थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
phone blast during calling like bomb up amroha manufacturing defect
Short Title
Phone Blast: बात करते समय हाथ में बम की तरह फटा गया फोन, उंगलियों में आई भयंकर च
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
phone blast during calling like bomb up amroha manufacturing defect
Date updated
Date published
Home Title

बात करते समय हाथ में बम की तरह फटा गया फोन, उंगलियों में आई भयंकर चोट