डीएनए हिंदी: एप्पल आईफोन 14 (Apple Iphone 14) 7 सितंबर को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है. आगामी डिवाइस को लेकर उम्मीदें आसमान पर हैं. आईफोन के शौकीन लेटेस्ट आईफोन ऑफर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब, एक नई रिपोर्ट ने उनके उत्साह को और भी बढ़ा दिया है. खबर यह मिली है कि आईफोन 14 की कीमत (Apple Iphone 14 Price) आईफोन 13 से कम हो सकती है. हालांकि, यह एप्पल के के सामान्य चलन के विरुद्ध है. रिपोट्र्स के मुताबिक रेगुलर आईफोन 14 की कीमत उम्मीद से कम हो सकती है. उम्मीद की जा रही है कि आईफोन 14 के बेस मॉडल की कीमत आईफोन 13 से कम हो सकती है.

आईफोन 13 के मुकाबले क्यों सस्ता हो सकता है आईफोन 14
आगामी आईफोन 14 सीरीज में आईफोन 14 मैक्स, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स शामिल होंगे. मार्केट इंटेलिजेंस कंपनी ट्रेंड फोर्स की रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 14 की शुरुआती कीमत करीब 60,000 रुपये हो सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, बेसिक आईफोन 14 का 128 जीबी वैरिएंट 750 डॉलर यानी करीब 59,600 रुपये हो सकता है. इसकी तुलना में रेगुलर आईफोन 13 के 128 जीबी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 799 डॉलर, करीब 63,600 रुपये है. आईफोन 14 का हायर वैरिएंट 799 डॉलर की कीमत के साथ आ सकता है.

WindFall Tax Hike पर FM ने दी सफाई, कहा - उद्योग से सलाह लेकर किया यह काम 

रिपोर्ट ने सजेस्ट किया है कि आईफोन 14 मैक्स की कीमत आईफोन 14 की तुलना में कम से कम 100 डॉलर अधिक हो सकती है. यह अभी भी मैक्स वैरिएंट्स को अन्य भविष्यवाणियों की तुलना में 50 डॉलर सस्ता बनाता है. कई रिपोर्टों के अनुसार आईफोन 14 सीरीज के साथ मिनी मॉडल को छोड़ रहा है और एक बड़ी स्क्रीन के साथ एक मैक्स वैरिएंट पेश करने की योजना बना रहा है. जैसा कि आईफोन मिनी लाइनअप में सबसे किफायती हुआ करता था, हम उम्मीद करते हैं कि कंपनी मूल्य निर्धारण में बदलाव करेगी, और अब नियमित मॉडल सबसे किफायती होगा.

Cyrus Mistry की मौत के बाद आनंद महिंद्रा ने लिया बड़ा संकल्प, जानें क्या दी नसीहत 

आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स संभावित कीमत 
रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 14 प्रो और प्रो मैक्स वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1,050 डॉलर, करीब 83,500 रुपये और 1,150 डॉलर, करीब 91,400 रुपये हो सकती है. रिपोर्ट की मानें तो आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत आईफोन 13 प्रो और 13 प्रो मैक्स से 50 डॉलर ज्यादा हो सकती है. हालांकि, ये अभी भी अन्य अनुमानों की तुलना में 50 डॉलर सस्ते हैं. एपल का अगला बड़ा लॉन्च इवेंट 'फार आउट' 7 सितंबर को आयोजित किया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Phone 14 may be cheaper than Apple iPhone 13, read report
Short Title
एप्पल आईफोन 13 के मुकाबले फोन iphone14 हो सकता है सस्ता, पढ़े रिपोर्ट 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Iphone 14
Date updated
Date published
Home Title

iPhone 14 Launch: एप्पल आईफोन 13 के मुकाबले फोन iphone 14 हो सकता है सस्ता, पढ़े रिपोर्ट