डीएनए हिंदी: आईफोन सीरीज के फोन का क्रेज हर किसी को है. ऐसे में अगर आपको यह फोन 20 हजार रुपये तक सस्ता मिल जाए तो. जी हां, 23 और 24 जुलाई को अमेजन प्राइम डे (Amazon Prime Day) शुरू होने वाला है. जिसमें आपको आईफोन 13 (Iphone 13) सीरीज के सभी फोन पर 20 हजार रुपये तक की छूट मिल सकती है. यह प्राइम डे शनिवार 23 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और 24 जुलाई 2022 तक लाइव रहेगा. आपको बता दें कि इस बारे में जो कंज्यूमर अमेजन प्राइम की मेंबरशिप लेना चाहते हैं उन्हें पिछले साल के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा भुगतान करना होगा.
आईफोन 13 सीरीज पर भारी छूट
आईफोन खरीदने का मन बनाने वालों के लिए बड़ी खबर है, अब वो आईफोन 13 सीरीज के फोन्स पर 20,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. प्राइम डे पर कंज्यूमर को नया iPhone 13 66,900 रुपये (बेस वेरिएंट) में खरीद सकते हैं. IPhone 13 बेहद टिकाऊ डिजाइन के साथ सुपर ब्राइट डिस्प्ले के साथ आता है. फोन के एडवांस डुअल-कैमरा सिस्टम से आप शानदार तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं. यह फोन एक बार चार्ज होने पर 19 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक भी प्रदान करता है. IPhone 13 डिस्प्ले में कोने गोल आकार में है.
यह भी पढ़ें:- Twitter Deal कैंसल करने के बाद Elon Musk की Tesla ने Bitcoin को लेकर किया बड़ा फैसला, पढ़ें पूरी रिपॉर्ट
क्रेडिट डेबिट कार्ड से कैसे उठाएं फायदा
कस्टमर्स आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड, एसबीआई क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर ईएमआई ट्रांजेक्शन का उपयोग करके भुगतान पर 10 फीसदी की सेविंग कर सकते हैं. कस्टमर्स एचडीएफसी बैंक कार्ड के साथ 6 महीने की मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट और अतिरिक्त 3 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई जैसे लाभों का भी लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा, प्राइम मेंबर्स 'एडवांटेज जस्ट या प्राइम' के साथ 20 हजार रुपये की सेविंग कर सकते हैं. प्राइम मेंबर्स 'एडवांटेज जस्ट फॉर प्राइम' के साथ 20,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. एचडीएफसी बैंक कार्ड के साथ 6 महीने का मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट और अतिरिक्त 3 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई जैसे बेनिफिट ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें:- Gold-Silver Price: न्यूयॉर्क से लेकर नई दिल्ली तक सोना हुआ सस्ता, जानिए फ्रेश रेट
प्राइम मेंबरशिप के चार्ज में इजाफा
अमेजन इंडिया, निदेशक (प्राइम और पूर्ति अनुभव) अक्षय शाही ने पीटीआई को बताया कि डिलीवरी, खरीदारी के साथ अन्य लाभ को लेकर निवेश की मात्रा के आधार पर हमें लगता है कि इस समय कार्यक्रम के लिए मूल्य उचित है. मासिक प्राइम मेंबरशिप पहले चार्ज किए गए 129 रुपये से बढ़कर 179 रुपये हो गई है. सदस्यता उपयोगकर्ताओं को डिलीवरी चार्ज पर छूट, अमेजन प्राइम वीडियो और अमेजन म्यूजिक तक पहुंच प्रदान करती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस डेढ़ दिन 20 हजार रुपये सस्ता Iphone 13 पाने का मौका, यहां जानें पूरी डील