डीएनए हिंदीः Oppo ने अपने अगले स्मार्टफोन Oppo Reno 8T 5G के लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है. इस फोन को 3 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पर दी है और इसके साथ ही यह भी बताया है कि फोन को फ्लिपकार्ट और ओप्पो के ऑफिशियल चैनल्स के जरिए बेचा जाएगा. ओप्पो रेनो 8T में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच की माइक्रो-कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दिया जाएगा. डिस्प्ले के सेंटर में सेल्फी के लिए एक होल-पंच कटआउट और स्लिम बेजल्स मिलेंगे. कंपनी का कहना है कि यह 93 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो ऑफर करेगा. इसमें सबसे दिलचस्प बात यह है कि Oppo Reno 8 series में फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है.
कंपनी के ऑफिशियल साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार हाल ही में लॉन्च हुए Oppo A78 5G की तरह Oppo Reno 8T के बैक में दो बड़े कटआउट देखने को मिलेंगे जो कि Oppo Reno 8 series के यूनिबॉडी डिजाइन से थोड़े अलग हैं. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार Oppo Reno 8T में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. इसके साथ इसमें 4800mAh की बैटरी दी जाएगी जो 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. कंपनी का दावा है कि 15 मिनट की चार्जिंग में इससे 9 घंटे तक वीडियो स्ट्रीम किया जा सकता है.
Flawlessly curved, lightest, and slimmest in its segment, the #OPPOReno8T 5G is a marvel of design and performance 😳. It comes with an all-new Dual Micro-curved Design and a flagship-level 120Hz 3D Curved Screen. Get ready to be enchanted 🤩.
— OPPO India (@OPPOIndia) January 30, 2023
Coming Soon! #AStepAbove
पोस्टर में फोन के शाइनी गोल्ड वेरिएंट को दिखाया गया है जो Oppo F21s Pro के डाउनलाइट गोल्ड शेड की तरह दिखता है. इसके साथ ही कंपनी फोन के ब्लैक कलर वेरिएंट को भी पेश कर सकती है जो कि ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर कलर है.
रणबीर कपूर कर रहे हैं फोन का प्रमोशन
आपको बता दें कि Oppo Reno 8T 5G के प्रमोशन के लिए कंपनी ने रणबीर कपूर के साथ पार्टनरशिप की है. पिछले सप्ताह एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रणबीर कपूर को एक फैन का फोन फेंकते हुए देखा गया था जो उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. इस वीडियो को ट्विटर पर "AngryRanbirKapoor" हैशटैग के साथ वायरल किया गया था. इसके बाद ओप्पो ने इसका फुल वीडियो रिलीज किया जिसमें रणबीर को उस फैन को नया Oppo Reno 8T 5G स्मार्टफोन गिफ्ट करते हुए देखा जा सकता है.
Just in case you’ve missed it, #RanbirKapoor hands a fan an upgrade of a lifetime with the new #OPPOReno8T 😉🔥
— OPPO India (@OPPOIndia) January 29, 2023
The new OPPO RENO 8T strikes the perfect balance between immersive visuals & a relaxed grip for an all-round premium experience ⚡️
Releasing Feb 3rd.#AStepAbove pic.twitter.com/8PBUZpZgrt
Oppo Reno 8T 5G की कीमत
वैसे तो अभी तक इस फोन के कीमत का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन फीचर्स को ध्यान में रखते हुए यह कहा जा सकता है कि इसकी कीमत 30 हजार रुपये से ज्यादा होगी. कंपनी ने चुपके से अपने ऑफिशियल प्लेटफॉर्म से Reno 8 Pro को हटा दिया है जिसकी कीमत 45,999 रुपये थी और वनिला Reno 8 की कीमत 29,999 रुपये थी. ऐसे में Oppo Reno 8T 5G के Reno 8 Pro का टोन्ड-डाउन वर्जन होने के कारण इसकी कीमत 30 हजार से ज्यादा लगाई जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
108 मेगापिक्सल कैमरा और धांसू फीचर्स के साथ 3 फरवरी को लॉन्च होगा Oppo Reno 8T 5G, जानें खासियत