डीएनए हिंदीः Oppo ने अपने नए स्मार्टफोन Oppo Find N2 Flip के ग्लोबल और इंडिया लॉन्च की घोषणा कर दी है. इस स्मार्टफोन को कल यानी 15 फरवरी को शाम 8:30 बजे लॉन्च किया जाएगा और सभी फोन्स ओप्पो के यूट्यूब और सोशल मीडिया चैनल्स पर इसका लाइव प्रसारण देख सकते हैं. लॉन्चिंग के बाद नए Oppo Find N2 Flip की टक्कर Samsung Galaxy Z Flip 4 से होगी जिसकी कीमत 82,999 रुपये है.
इस स्मार्टफोन के ऑफिशियल पोस्टर के अनुसार Oppo Find N2 Flip का ग्लोबल वेरिएंट चीन में लॉन्च हुए फोन की तरह ही होगा. कंपनी ने चीन में Oppo Find N2 Flip और Find N2 को दिसम्बर 2022 में ओप्पो डे के दिन लॉन्च किया था. हालांकि कंपनी सिर्फ Oppo Find N2 Flip को ही ग्लोबली लॉन्च करने की प्लानिंग में है. वहीं नोटबुक की तरह दिखने वाला फोल्डिंग Find N2 स्मार्टफोन बाद में लॉन्च किया जा सकता है.
इसके साथ ही पोस्टर में पिंक और ब्लैक कलर ऑप्शन को भी देखा गया है. Oppo Find N2 Flip में कवर स्क्रीन को वर्टिकली दिया गया है. जबकि Galaxy Z Flip 4 में कवर स्क्रीन हॉरिजॉन्टल मिलती है. यह डिस्प्ले यूजर्स को बिना फोन को अनफोल्ड किए नोटिफिकेशन देखने और फोटो प्रीव्यू करने का मौका देता है.
Oppo Find N2 Flip के फीचर्स
Oppo Find N2 Flip के चीनी वेरिएंट में 6.8 इंच (अनफोल्डेड) फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो कि 120Hz के एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है. आउटर डिस्प्ले 3.62 इंच का है जो 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. ऐसा माना जा रहा है कि ग्लोबल मॉडल में भी समान डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसके अलावा इस फोन में octa-core MediaTek Dimensity 9000+ SoC प्रोसेसर दिया गया है जो 16GB तक के रैम और 512GB तक के स्टोरेज के साथ आता है.
Oppo Find N2 Flip का कैमरा
इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें भी Hasselblad कैमरा मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है. अनफोल्ड होने के बाद यूजर्स 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 5G, 44W के SuperVOOC चार्जिंग के साथ 4,300mAh की डुअल सेल बैटरी और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इस फोन के कीमत की बात करें तो Oppo Find N2 Flip के 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल को चीन में 5,999 युआन (लगबग 71,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Samsung के फोल्डिंग फोन की छुट्टी कर सकता है Oppo Find N2 Flip स्मार्टफोन, कल होगी लॉन्चिंग