डीएनए हिंदी: नए साल पर स्मार्टफोन खरीदने वालों को बड़ा फायदा हो रहा है. ब्रांड्स से लेकर ई-कॉमर्स कंपनी तक स्मार्टफोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही हैं. कुछ ऐसा ही डिस्काउंट ओप्पो के स्मार्टफोन F21 Pro पर भी मिल रहा है. इस फोन को आप मात्र 999 रुपये में घर ला सकते हैं. इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट के ऑफर्स का फायदा उठाना होगा तो आखिर ये ऑफर्स आपको कैसे फायदा पहुचाएंगे, चलिए बताते हैं.
सबसे पहले बात फोन की करें तो इस फोन में कंपनी 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है. यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है. इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 600 निट्स का है. ओप्पो का यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इसमें आपको 5जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगा, जिससे जरूरत पड़ने पर फोन की टोटल रैम बढ़ कर 13जीबी तक की हो जाती है. ऐसे में आपको परफॉर्मेंस से कोई शिकायत नहीं होने वाली है.
2023 के बेस्ट प्लानः Jio, Airtel और Vi के वो प्लांस जो आपकी टेंशन दूर कर देंगे
इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं. इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है. साथ ही सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
नए साल में अपनी पहली दमदार बाइक लॉन्च करेगा रॉयल एनफील्ड, जानें क्या होगी कीमत
बता दें कि Oppo F21 Pro केवल 999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन की कीमत MRP 27,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह अभी 20,999 के प्राइस टैग के साथ लिस्ट हैं. कंपनी इस फोन पर 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. ऐसे में अगर पुराने फोन के बदले अगर आपको फुल एक्सचेंज बोनस मिलता है, तो यह फोन केवल 999 रुपये में आपका हो सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
999 रुपये में खरीदें 21 हजार का बेहतरीन स्मार्टफोन, कहां मिल रहा है गजब का ऑफर