डीएनए हिंदी: देश मे वन प्लस के स्मार्टफोन काफी लोकप्रिय हैं. ऐसे में  OnePlus ने आखिरकार भारत में OnePlus Nord 2T को लॉन्च कर दिया. Nord 2 5G की तरह, वनप्लस नॉर्ड 2T 5G में 90Hz AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा और 4500mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक डेडिकेटिड माइक्रो-साइट सेटअप की है, जहां हम फोन को दो कलर ऑप्शन में देख सकते हैं.

वेबसाइट पर मौजूद पोस्टर से पता चलता है कि फोन में आइकोनिक स्लाइडर वापस मिल गया है, जो OnePlus 10R और Nord 2 CE 5G में नहीं दिया गया था.नया फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर से लैस है और यह 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. वनप्लस नॉर्ड 2T 5G का मुकाबला मोटोरोला एज 30, आईकू निओ 6, पोको F4 5G, एमआई 11X और सैमसंग गैलेक्सी A33 5G से होगा.

15 मिनट में चार्ज होगा फोन

OnePlus Nord 2T भी 5G के लिए तैयार है और फोन 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करता है. वनप्लस का दावा है कि फोन 15 मिनट की चार्जिंग के साथ पूरे दिन काम कर सकता है. हालांकि यह इंटरनेट डिसेबल और और बैटरी सेवर चालू होने पर संभव है.

जानकारी के मुताबिक OnePlus Nord 2T Android 12-बेस्ड ऑक्सीजन OS 12.1 आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड पर चलता है. वनप्लस नॉर्ड 2 टी में मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 चिपसेट है, जोकि नॉर्ड 2 मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 चिपसेट के साथ आता है.

50 मेगापिक्सल का सेंसर

फोन के रियर कैमरा मॉड्यूल में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर होने की बात कही गई है. इसे अलावा OnePlus Nord 2T में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी मिलेगा. फोन के आगे की तरफ, इसमें फ्रंट पैनल के बाईं ओर होल-पंच कटआउट के अंदर 32-मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है.

अगर बात करे फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन की, तो इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS/ NavIC, NFC और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं. फोन के बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक एसएआर सेंसर दिए गए हैं. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

Bolt ने लॉन्च की बड़ी स्क्रीन वाली ये बेहतरीन Smartwatch, जानिए क्या हैं ये बहतरीन फीचर्स 

OnePlus Nord 2T की कीमत 

भारत में OnePlus Nord 2T के 8GB/128GB मॉडल की कीमत 28,999 रुपये रखी गई है. हैंडसेट 12GB/256GB वेरिएंट में भी उपलब्ध है. यह आपको 33,999 रुपये में मिलेगा. OnePlus Nord 2T भारत में 5 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसे Amazon India, OnePlus.in, OnePlus Store ऐप, OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर्स और भारत में चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है. वनप्लस आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से नॉर्ड 2टी खरीदने पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है.

मात्र 149 रुपये में खरीदें 32 इंच का Smart TV, जानिए क्या हैं दिलचस्प ऑफर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
OnePlus Nord 2T: This best smartphone of One Plus launched after a long wait, know what will be its price
Short Title
लंबे इंतजार के बाद लॉन्च हुआ वन प्लस का यह बेहतरीन स्मार्टफोन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
OnePlus Nord 2T: This best smartphone of One Plus launched after a long wait, know what will be its price
Date updated
Date published
Home Title

लंबे इंतजार के बाद लॉन्च हुआ One Plus का यह बेहतरीन स्मार्टफोन