डीएनए हिंदीः वनप्लस ने आज अपने मेगा लॉन्च इवेंट OnePlus Cloud 11 में OnePlus 11 5G स्मार्टफोन के अलावा अपने पहले टैबलेट OnePlus Pad और दो नए TWS ईयरबड्स OnePlus Bud Pro 2 और Buds Pro 2R को भी लॉन्च कर दिया है. नए OnePlus Pad टैबलेट को Dimensity 9000 SoC प्रोसेसर और 11 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है. वहीं कंपनी ने Buds Pro 2 ईयरबड्स को डुअल ड्राइवर और इम्प्रूव्ड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) के साथ पेश किया है जो ANC ऑफ करने के बाद 39 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा करता है.
OnePlus Pad के स्पेसिफिकेशंस और कीमत
OnePlus Pad डायमेंसिटी 9000 चिपसेट से पावर्ड , जो Cortex-X2 core को स्पोर्ट करने वाली पहली मोबाइल चिप है जिसकी क्लॉक स्पीड 3.05GHz है. Dimensity 9000 चिपसेट 12GB रैम के साथ आता है, और इसमें RAM-Vita (RAM विस्तार) तकनीक का सपोर्ट दिया गया है. इस टैबलेट में 11.6-इंच 2.8K (2800x2000 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR 10+ के साथ आता है. डिस्प्ले में डॉल्बी विजन सपोर्ट है, जबकि व्यूविंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए इसमें स्पीकर्स मे डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट दिया गया है.
टैबलेट में किनारों के पास पतले बेज़ल और सॉफ्ट कर्व्स हैं. यह लोकप्रिय आईपैड और श्याओमी पैड 5 टैबलेट के विपरीत है, जिसमें अपेक्षाकृत तेज किनारे हैं. वनप्लस पैड के रियर पैनल में एक 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है टॉप-सेंट्रली अलाइंड कैमरा कटआउट के अंदर है.कैमरा मॉड्यूल में एक एलईडी फ्लैश भी शामिल है, जो एक अच्छा जोड़ है जिसे कई मिड-बजट टैबलेट छोड़ देते हैं.
वनप्लस पैड वनप्लस स्टाइलो और एक मैग्नेटिक कीबोर्ड को सपोर्ट करता है जिसे अलग से बेचा जाएगा. टैबलेट 67W SuperVOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी और 9,500mAh की बैटरी के साथ आता है. और चार्जिंग के लिए नीचे की तरफ टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. भारत में पैड के हेलो ग्रीन वेरिएंट को खरीद सकते हैं. कीमत की अगर बात करें तो कंपनी ने अभी इससे पर्दा नहीं उठाया है लेकिन यह अप्रैल से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा.
OnePlus Buds Pro 2 के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus Buds Pro 2 ईयरबड 2021 में लॉन्च हुए OnePlus Buds Pro का सक्सेसर है जिसमें डुअल-ड्राइवर सेटअप (11mm woofer + 6mm tweeter) दिया गया है जिसे कंपनी ने दानिश ऑडियो कंपनी Dynaudio के साथ मिलकर तैयार किया है. यह ईयरबड ANC सपोर्ट के साथ आता है जिसमें तीन एक्टिव नॉइज कैंसीलेशन मोड्स और स्मार्ट ANC मिलता है. यह एम्बिएंट साउंड को हटाने में मदद करता है. इसके साथ इसमें एम्बिएंट साउंड को एनहैंस करने के लिए ट्रांसपैरेंसी मोड का भी सपोर्ट दिया गया है. इस ईयरबड का डिजाइन पुराने मॉडल की तरह ही है और इसमें कुछ छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं. ग्राहक इसे ब्लैक और ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं.
इस ईयरबड के कुछ फीचर वनप्लस स्मार्टफोन्स के लिए एक्सक्लूसिव होंगे. उदाहरण के लिए, यूजर्स हेड-ट्रैकिंग के साथ स्पेशियल ऑडियो का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा इसमें एक हेड और सर्वाइकल स्पाइन हेल्थ फीचर भी है, लेकिन इसकी रोलआउट टाइमलाइन स्पष्ट नहीं है. कंपनी ने इसमें एएनसी के साथ 25 घंटे और केस के साथ एएनसी बंद होने पर 39 घंटे की बैटरी लाइफ का वादा किया है. अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 5.3, 54ms लो लेटेंसी, IP55-रेटेड बिल्ड और टच सपोर्ट शामिल हैं. इस ईयरबड की कीमत 11,999 रुपये है.
OnePlus Buds Pro 2R के स्पेसिफिकेशंस
कंपनी ने Buds Pro 2 के एक अधिक किफायती वर्जन को भी पेश किया है जिसका नाम OnePlus Buds Pro 2R है. हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है लेकिन वनप्लस ने इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
OnePlus ने लॉन्च किया अपना पहला OnePlus Pad टैबलेट और दो नए ईयरबड्स, जानें कीमत और फीचर्स