डीएनए हिंदी: प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में वनप्लस (OnePlus) ने अपनी अलग ही पकड़ मजबूत कर ली है. जानकारी के मुताबिक पावरफुल स्मार्टफोन OnePlus 11 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. फोन 7 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है. खास बात यह है कि फोन के फीचर्स से लेकर उसकी कीमतों को लेकर भी कुछ अहम खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट्स यह बताती हैं कि फोन वन प्लस 10 (OnePlus 10 Series) सीरीज से सस्ते हो सकते हैं.
दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक रियर कैमरा मॉड्यूल पर हेजलब्लेड ब्रैंडिंग, कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन और कलर वेरिएंट्स की एक झलक देखने मिली है. यानी वनप्लस 11 को शानदार कैमरा सेटअप से लैस किया जाएगा. फोन के टीजर के साथ ही फोन के कई स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी लीक हुई हैं.
वन प्लस के क्या होंगे फीचर्स
बता दें कि वनप्लस 11 में 6.7 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 2K रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा. वनप्लस 11 दो स्टोरेज वेरियंट, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज के साथ आ सकता है।फोन में सबसे लेटेस्ट एंड्रॉयड प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 (Snapdragon 8 Gen 2) मिलेगा. ऐसे में यह परफॉर्मेंस के लिहाज से एक बेहतरीन फोन हो सकता है.
छोटे परिवार के लिए बेहतरीन हैं ये कारें 3.40 लाख में मिलेगा 35KMPL तक का माइलेज
पिछले फोन से सस्ता होगा One Plus 11
जानकारी के मुताबिक इस बार वन प्लस के फोन्स की कीमत कम हो सकती है. वनप्लस 10 को 55,000 रुपये से 65,000 रुपये की कीमत के बीच लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें कि वनप्लस ने इसी साल वनप्लस 10 प्रो के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 66,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था, जो कि अब तक के सबसे महंगे वन प्लस स्मार्टफोन्स थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
OnePlus 10 सीरीज से सस्ते होंगे वन प्लस 11 स्मार्टफोन, लीक हुई ये बड़ी जानकारी