डीएनए हिंदीः नए साल की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में सभी स्मार्टफोन कंपनियां अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं. अगर इस महीने यानी जनवरी 2023 की बात करें तो कई स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा जिसमें tecno Phantom X2, iQOO 11 series, Redmi Note 12 series, Moto Edge 40 series, OnePlus 11 और Vivo X90 series जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं इन स्मार्टफोन में क्या होगा खास और इसे कब किया जाएगा लॉन्च...

Tecno Phantom X2

कंपनी आज दोपहर 12 बजे से इसके प्री-बुकिंग की शुरुआत होने जा रही है. वहीं फोन की सेल 9 जनवरी से शुरू होगी. यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर से पावर्ड होगा और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले  6.8-inch FHD+ डिस्प्ले के साथ इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड HiOS 12 पर काम करेगा. 

iQoo 11 

iQoo 11 को 10 जनवरी को भारत में पेश किया जाएगा. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 45,000 रुपये हो सकती है. इसके साथ इसमें 16GB RAM के साथ 512GB का इंटरनल स्टोरेज, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 ऑक्टा-कोर चिपसेट मिलेगा और यह फोन Android 13 पर चलेगा. इसके साथ इसमें रियर में 50 मेगापिक्सल का सैमसंग GN5 प्राइमरी सेंसर मिलेगा जो 13 मेगापिक्सल के पोर्ट्रेट सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ आएगा.

Redmi Note 12 series

भारत में 5 जनवरी को Redmi Note 12 series के तीन स्मार्टफोन्स को पेश किया जा सकता है. कंपनी ने  Note 12 Pro और Note 12 Pro+ के लॉन्चिंग की पुष्टि कर दी है. इसमें Note 12 Pro+ इस सीरीज का सबसे दमदार स्मार्टफोन होगा इसमें 6.67-इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले मिलेगा जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. यह MediaTek Dimensity 1080 SoC प्रोसेसर से पावर्ड होगा और इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 200W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसके साथ इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा मिलेगा. 

Redmi Note 12 Pro को पहले ही चीन में  लॉन्च कर दिया गया है और यह फोन इसी फीचर के साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है.इसमें MediaTek Dimensity 1080 SoC  प्रोसेसर दिया गया है. 200 मेगापिक्सल कैमरे के अलावा इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. इसके साथ इसमें 67 वॉट का चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है.

Moto Edge 40 series

चीन में Moto X40 को लॉन्च किया जा चुका है और अब भारत में इस स्मार्टफोन को Moto Edge 40 series के तौर पर लॉन्च किया जाएगा. इसमें 6.67 इंच का फुल HD+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलेगा और यह Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर के साथ आएगा. इसके अलावा इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4600mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 125W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. रिपोर्ट के अनुसार इसे 22 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 40,500 रुपये तक हो सकती है. 

OnePlus 11 Series

इस स्मार्टफोन को चीन में 4 जनवरी और भारत में 7 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन के साथ OnePlus 11R सब-वेरिएंट को पेश किया जाएगा. अगर फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर, 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच Quad HD+ 3D कर्व्ड डिस्प्ले और 16GB RAM और 512GB का स्टोरेज मिलेगा. इसके अलावा इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 100W के सुपरVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Oneplus 11 to iQOO 11 series list of smartphones going to launch in January 2023
Short Title
इस हफ्ते होगी 2023 के पहले स्मार्टफोन की लॉन्चिंग, जानें क्या होगा इसमें खास
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Phantom X2
Caption

Phantom X2

Date updated
Date published
Home Title

इस हफ्ते होगी 2023 के पहले स्मार्टफोन की लॉन्चिंग, जानें क्या होगा इसमें खास