चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी OnePlus ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 11 5G को लॉन्च कर दिया है. इस फोन को चीन में 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. इसके साथ ही यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से पावर्ड है और 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 3,999 युआन (लगभग 48,000 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है. वहीं इसके 16GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 4,399 युआन (लगभग 59,000 रुपये) में पेश किया गया है. इसे इंस्टैंट ब्लू और एंडलेस ब्लैक कलर में पेश किया गया है और इसकी सेल 9 जनवरी से शुरू होगी.
इसके साथ ही कंपनी ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि इस स्मार्टफोन को भारत में 7 फरवरी, 2023 को OnePlus Cloud 11 इवेंट में पेश किया जाएगा. तो चलिए जानते हैं कि क्या हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस.
OnePlus 11 5G के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 11 5G डुअल सिम (नैनो) को सपोर्ट करता है और Android 13 पर बेस्ड ColorOS 13.0 पर चलता है. इसमें 6.7 इंच का QHD+ Samsung LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 20.1:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 120hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. यह स्मार्टफोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 प्रोटेक्शन के साथ आता है और HDR और डॉल्बी विजन फॉर्मेट को सपोर्ट करता है. OnePlus 11 ऑक्टा-कोर 4nm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट से पावर्ड है और इसमें 12GB और 16GB का LPDDR5x RAM दिया गया है.
कैमरे की अगर बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का, दूसरा 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 32 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है. वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,000mAh की डुअल बैटरी दी गई है जो कि 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4F LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.3 जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया 2023 का पहला सबसे पावरफुल स्मार्टफोन