डीएनए हिंदीः आज से Oneplus 11 5G के सेल की शुरुआत हो चुकी है. आप इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर जाकर खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन को आप दो वेरिएंट में खरीद सकते हैं जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 56,999 रुपये और 16GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 61,999 रुपये है.
इस दोनों स्मार्टफोन की खरीद पर आप और भी कई तरह के डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं. इस स्मार्टफोन पर 18950 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ ही ICICI Bank Credit Cards से खरीदारी करने पर 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके अलावा Federal Bank के क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत ( अधिकतम 1000 रुपये) का और HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत (अधिकतम 250 रुपये) का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
ऐसे में यदि आप OnePlus 11 5G के 56,999 रुपये वाले वेरिएंट पर आप 18950 रुपये के एक्सचेंज और ICICI Bank बैंक के क्रेडिट कार्ड के ऑफर का लाभ लेते हैं तो आप इस पर कुल 19950 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके बाद आप इस फोन को मात्र 37,049 रुपये में खरीद सकते हैं.
OnePlus 11 5G के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 11 5G में 6.7-इंच 2K 120Hz सुपर फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. यह फोन यूजर्स को 60Hz पर भी स्विच करने का ऑप्शन देता है लेकिन 120Hz पर बेस्ट परफॉर्मेंस की गारंटी देता है. इसके प्रोससर की अगर बात की जाए तो वनप्लस 11 एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो 16GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोन का बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. यह फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित OxygenOS पर चलता है और कंपनी ने फोन में 4 साल तक अपडेट देने का वादा किया है.
फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जिसके लिए कंपनी ने Hasselblad के साथ पार्टनरशिप की है. इन तीनों कैमरों की बात करें तो इसमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और टेली लेंस के साथ 32-मेगापिक्सल का Sony IMX709 सेंसर दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने की अगर बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Oneplus 11 5G के पहली सेल में मची लूट, 20 हजार रुपये सस्ते में खरीदने का मौका