डीएनए हिंदीः ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) अपने सेल्स को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है. ग्राहकों को लुभाने और सेल्स को बढ़ाने के लिए हाल ही में कंपनी ने अपने स्कूटर पर 10 रुपये के डिस्काउंट की पेशकश की थी. अब एक बार फिर कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक और धमाकेदार ऑफर लेकर आई है जिसमें आप स्कूटर जीतने के साथ-साथ इस स्कूटर की खरीद पर 14000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं.
Ola S1 और S1 Pro पर मिलने वाले इन ऑफर्स की जानकारी कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने दी है. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि देशभर के 60 शहरों में 70 से ज्यादा एक्सपीरियंस सेंटर खुल चुके हैं. इस संडे हमारे किसी भी सेंटर पर पर आएं और 12 घंटे (सुबह 9 बजे से लेकर शाम 9 बजे तक) के लिए होने वाले इवेंट में भाग लें. यहां आपको जीतने के लिए कई गिफ्ट्स और साथ ही हमारे प्रोडक्ट्स पर कई शानदार ऑफर मिलेंगे.
Ola Hyper Sunday ऑफर
इस ऑफर के तहत आप ओला एक्सपीरियंस सेंटर जाकर कई बेनिफिट्स का लाभ ले सकते हैं. इसमें आपको Ola S1 Pro स्कूटर 14 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा जिसमें 10 हजार रुपये का ऑफ और 4 हजार रुपये का एडिशनल कैशबैक शामिल है. वहीं Ola S1 पर आप 2000 रुपये का कैशबैक ले सकते हैं. Ola S1 को आप मात्र 99,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीद सकते हैं.
इसके अलावा आप इन स्कूटर्स को 2,499 रुपये के EMI ऑप्शन पर खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आपको इन स्कूटर्स की खरीद पर एक साल के लिए 3,999 रुपये की फ्री सर्विस और हाइपरचार्जिंग फ्री दी जाएगी. इन स्कूटर्स की खरीद पर आपको कोई डाउन पेमेंट नहीं देना होगा साथ ही सिलेक्टेड बैंक से लोन कराने पर आपका कोई इंटरेस्ट भी नहीं लगेगा. इसके साथ ही 10 लकी विनर्स Ola S1 Pro को भी जीत सकते हैं.
We’ve now opened 70+ experience centres across 60 cities all over India.
— Bhavish Aggarwal (@bhash) December 16, 2022
This Sunday come visit us at any of our centres for a 12 hour event 9 am - 9 pm. Many goodies to be won and great single day offers on our products!https://t.co/VK4Tqq1Cn8 pic.twitter.com/Kvo1C4azkn
इन शहरों में है Ola के एक्सपीरियंस सेंटर
ओला ने देश के 60 शहरों में अपने एक्सपीरियंस सेंटर खोले हैं. इसमें आगरा, अहमदाबाद, अहमदनगर, अलवर, औरंगाबाद, बेंगलुरु, बेलगावी, भोपाल, बीकानेर, चंडीगढ़, चेन्नई, चित्तूर, देहरादून, दिल्ली, दुर्गापुर, पूर्वी गोदावरी, गुवाहाटी, ग्वालियर, हुबली, हैदराबाद, इंदौर, जबलपुर, जयपुर, जलपाईगुड़ी, जामनगर, जमशेदपुर, जोधपुर, कन्नूर, कानपुर, कोच्चि, कोल्हापुर, कोल्लम, कोटा, कोझिकोड, कृष्णागिरी, लखनऊ, मदुरै, मलप्पुरम, मंड्या, मंगलौर, मुंबई, मैसूर, नागपुर, नासिक, पलक्कड़, पटना, पुदुचेरी, पुणे, रायपुर, राजकोट, रांची, रोहतक, सलेम, सिलीगुड़ी, सूरत, तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर, उदयपुर और वडोदरा शामिल हैं. इनमें कंपनी ने बेंगलुरु में 4, पुणें में 3, चेन्नई में 3, दिल्ली में 2 और मुंबई में 2 सेंटर खोले हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बंपर ऑफर: FREE में घर लाएं Ola S1 Pro स्कूटर और खरीदने पर पाएं 14 हजार की छूट