डीएनए हिंदीः इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री के मामले में एक बार फिर Ola Electric ने बाजी मार ली है. ओला इलेक्ट्रिक TVS Motor Company, Ather Energy, Hero Electric और Okinawa Autotech के जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए जनवरी में बिक्री में नंबर वन बन गई है. 

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के डेटा के अनुसार Ola Electric ने जनवरी में Ola S1 Air, S1 और S1 Pro स्कूटर के कुल 18,245 यूनिट्स की बिक्री की है. वहीं टीवीएस मोटर्स ने अपने  iQube, iQube S और iQube ST स्कूटर के कुल 10,404 यूनिट्स, Ather Energy ने Ather 450 Plus और Ather 450X के 9,139 यूनिट्स की बिक्री की है. इसके अलावा  Hero Electric ने 6,393 यूनिट्स और Okinawa ने  4,404 यूनिट्स की बिक्री की.

इन कंपनियों के अलावा ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चर्रस की अगर बात करें तो एमपीयर व्हीकल्स ने 4,366 यूनिट्स और बजाज ने 2,615 यूनिट्स की बिक्री की है. FADA के डेटा के अनुसार जनवरी में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की कुल  64,363 यूनिट्स की बिक्री हुई है.

हर महीने मात्र 2,999 देकर घर ला सकते हैं Ola S1 Pro स्कूटर

इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,30,999 रुपये है जिसे आप हर महीने मात्र 2999 रुपये की ईएमआई देकर घर ला सकते हैं. ओला फाइनेंस के लिए ICICI, IDFC, Axis और LiquiLoans बैंक से साझेदारी की है. इसमें आपको 12.15 प्रतिशत से लेकर 8.99 प्रतिशत के ब्याज दर पर लोन दिया जा रहा है. ऐसे में अगर आप ICICI बैंक से लोन कराते हैं तो आपको 11.52 प्रतिशत का इंट्रेस्ट, IDFC बैंक के लिए 8.99 प्रतिशत, Axis बैंक के लिए 12.16 और LiquiLoans के लिए 8.99 प्रतिशत का ब्याज देना होगा. 

Ola S1 Pro को  आप 12 से 48 महीने की ईएमआई पर खरीद सकते हैं. अगर आप इस स्कूटर को खरीदते हैं तो इसके लिए आप 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक का डाउन पेमेंट दे सकते हैं और बचे हुए पैसे को फाइनेंस करवा सकते हैं. डाउन पेमेंट देने के बाद IDFC या LiquiLoans बैंक से फाइनेंस करवाने पर आपको प्रति महीने मात्र 2,999 रुपये का ईएमआई देना होगा. हालांकि टैक्स और अन्य चार्जेज को अप्लाई करने के बाद आपको हर महीने की ईएमआई  3,398 रुपये हो जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ola electric sold maximum number of electric scooters ahead of TVS Ather Hero Electric Okinawa in January 2023
Short Title
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में इस कंपनी ने एक बार फिर मारी बाजी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ola S1 Pro
Caption

Ola S1 Pro

Date updated
Date published
Home Title

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में इस कंपनी ने एक बार फिर मारी बाजी, हर महीने मात्र 2999 रुपये देकर आप भी ला सकते हैं घर