डीएनए हिंदीः ओला इलेक्ट्रिक का Ola S1 स्कूर मार्केट में टॉप सेलिंग स्कूटर बना हुआ है. बेहतरीन फीचर्स और ड्यूरेबिलिटी का दावा करने वाला यह स्कूटर लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. इस स्कूटर के फ्रंट सस्पेंशन के टूटने के कारण हो रहे एक्सीडेंट्स के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है जिसमें स्कूटर के फ्रंट सस्पेंशन के टूटने के कारण एक महिला ICU में पहुंच गई.
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter पर समकित परमार (Samkit Parmar) नाम के शख्स ने दावा किया है कि इस स्कूटर के फ्रंट सस्पेंशन के टूटने के कारण उनकी पत्नी को गंभीर चोटे आ गई हैं और वो अभी हॉस्पिटल में ICU में भर्ती हैं. इसके साथ ही समकित ने यह भी बताया है कि जब उनकी पत्नी के साथ यह हादसा हुआ तब स्कूटर सिर्फ 35 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर चल रहा था.
समकित ने 22 जनवरी को एक ट्वीट कर इस पूरे मामले के जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “कल मेरी पत्नी के साथ एक भयानक हादसा हुआ. वह रात 9:15 बजे अपने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से लगभग 35 किमी प्रति घंटे की स्पीड जा रही थी, जब उसका अगला व्हील सस्पेंशन से बाहर हो गया. पत्नी आगे जाकर गिरीं और गंभीर चाट आने के बाद अब आईसीयू में है. इसका कौन ज़िम्मेदार है?”
Yestrday a horrific incident took place with my wife. She was riding her @OlaElectric at 9.15pm at a speed of about 35kmph when her front wheel just broke out of the suspension.She was thrown away in front and is in the ICU facing severe injuries. Who is responsible?@bhash pic.twitter.com/Ko8fmkiNGL
— Samkit Parmar (@SamkitP21) January 22, 2023
अपने ट्वीट के साथ समकित ने कुछ तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की हैं जिसमें एक महिला के चेहरे पर गंभीर चोटें देखी जा सकती हैं. इसके साथ ही वीडियो में स्कूटर गड्ढे में पड़ा दिख रहा है डिसका अगला टायर स्कूटर से टूटकर अलग पड़ा हुआ है. उन्होंने आगे लिखा,“ मैंने इसे ट्विटर पर बताने का फैसला किया और देखा कि पहले से ही इस मामले में सैकड़ों शिकायतें मौजूद हैं. सड़कों पर इस बिना जांचे-परखे चल रहे ताबूत के लिए कौन जिम्मेदार है. मेरी पत्नी आज जीवित है क्योंकि आसपास कोई वाहन नहीं था और उसे समय पर इलाज मिल गया.” उन्होंने आगे लिखा, “मैं चाहता हूं कि हर कोई इस पर ध्यान दे और न्याय मिलने तक इसे आगे बढ़ाए और हम इन लोगों को हमारे जीवन के साथ खिलवाड़ करने से रोकें.”
समकित ने अपने ट्वीट में ओला इलेक्टर्कि और कंपनी के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल को भी टैग किया है लेकिन अभी तक कंपनी की ओर से कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आई है.
ये भी पढ़ेंः लॉन्च होते ही बढ़ी Activa Smart की मुश्किलें, टक्कर देने के लिए आ रहा है Hero का Maestro Xoom स्कूटर
सस्पेंशन टूटने के पहले भी कई मामले आ चुके हैं सामने
यह पहली बार नहीं है जब ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन के टूटने का मामला सामने आया है. इससे पहले स्कूटर के स्सपेंशन टूटने और लोगों के घायल होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. समकित के ट्विटर पोस्ट पर भी कई लोगों ने उनके साथ हुए घटनाओं का जिक्र किया है और इस स्कूटर को बेहद खतरनाक बताया है. इसमें लोगों ने यह भी कहा है कि कम स्पीड पर भी इस स्कूटर का फ्रंट व्हील टूट जा रहा है.
@OlaElectric @bhash
— sreenadh menon (@SreenadhMenon) May 24, 2022
The front fork is breaking even in small speed driving and it is a serious and dangerous thing we are facing now, we would like to request that we need a replacement or design change on that part and save our life from a road accident due to poor material usd pic.twitter.com/cgVQwRoN5t
ये है बहुचर्चित EV कंपनी OLA का चमचमाता स्कूटर S1 pro,
— Hanuman Choudhary (@KarwasraHanu) January 20, 2023
जिसने EV की बाजार में तहलका मचा रखा हैं 👎👎👎👎
जी हां एक तरफ जहां कंपनी इसके ऑफरोडिंग स्टंट के विडियोज प्रमोट करके इसकी स्ट्रॉन्ग बिल्ट क्वालिटी का एहसास करवाती है, वहीं दूसरी और ये ही कंपनी सामान्य उभार वाली रोड पर गाड़ी pic.twitter.com/O94gKsud3t
Users of @OlaElectric's scooter are complaining about the vehicle's front suspension. @SamkitP21 tweeted about his wife suffering an accident because of the scooter's front wheel breaking out of the suspension.
— Change.org India (@ChangeOrg_India) January 24, 2023
Samkit called the scooter an "untested moving coffin".
🧵(1/n) pic.twitter.com/nW0Fb3HOMc
An Ola S1 user Bhanu Mankotia has started a petition asking @OlaElectric and @bhash to release a crash test video of their scooter and conduct regular safety tests to ensure the safety of their customers. https://t.co/CTIqAllBoH@akm1410 @salmn_sh @autocarindiamag @carandbike
— Change.org India (@ChangeOrg_India) January 24, 2023
Users of @OlaElectric's scooter are complaining about the vehicle's front suspension. @SamkitP21 tweeted about his wife suffering an accident because of the scooter's front wheel breaking out of the suspension.
— Change.org India (@ChangeOrg_India) January 24, 2023
Samkit called the scooter an "untested moving coffin".
🧵(1/n) pic.twitter.com/nW0Fb3HOMc
जहां एक ओर ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं वहीं दूसरी ओर लोग ओला इलेक्ट्रिक कंपनी से इन स्कूटर्स के क्रैश टेस्ट वीडियो को रिलीज करने और कस्टमर्स की सेफ्टी के लिए रेग्युलर सेफ्टी टेस्ट करने की भी डिमांड कर रहे हैं.
इस घटना को लेकर ओला ने भी बयान जारी किया है. इसमें कहा गया कि हाल की घटना की हमारी प्रारंभिक जाँच और हमारे विश्लेषण से पता चला है कि यह एक सड़क दुर्घटना का मामला था. हम ग्राहक के संपर्क में हैं और परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की गई है हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राइडर सुरक्षित है और ठीक हो रहा है.
कंपनी ने बताया है कि ओला में वाहन सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है. ओला एस1 प्रो को सभी पहलुओं में गुणवत्ता पर ध्यान देने के साथ बनाया गया है और चुनौतीपूर्ण इलाकों और सभी मौसम की स्थितियों में 5 मिलियन किलोमीटर से अधिक का कठोर परीक्षण किया गया है.
उन्होंने कहा है कि हमारे सड़क पर 150,000 से अधिक वाहन चल रहे हैं और हमने फ्रंट फोर्क आर्म से जुड़े उच्च प्रभाव दुर्घटनाओं के बेहद अलग मामलों में इसे देखा है, जिसे सुरक्षा के कारक के साथ डिजाइन किया गया है जो वाहनों पर आने वाले सामान्य भार से 80% अधिक है. कंपनी ने कहा है कि हम ईमानदारी से सभी से सड़क सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने हमेशा अच्छी गुणवत्ता वाला हेलमेट पहनने और वैध ड्राइविंग लाइसेंस के बिना सार्वजनिक सड़कों पर सवारी करने से बचने का आग्रह करते हैं.
ये भी पढ़ेंः Honda Beet CBR के साइलेंसर से निकला धमाकेदार म्यूजिक, वीडियो में देखिए बाइक का ये जबरदस्त कारनामा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लोगों के जी का जंजाल बना Ola Electric स्कूटर, टूटा पहिया और ICU में पहुंच गई महिला, देखें VIDEO