डीएनए हिंदी: Nothing Phone 1 जुलाई 2022 में लॉन्च हुआ था और यह फोन मिड प्रीमियम रेंज का एक बेहतरीन स्मार्टफोन माना जाता है. इसका आकर्षण ट्रांसपेरेंट बैक होना है. यदि आप यह फोन खरीदने के लिए इसकी कीमतें गिरने का इंतजार कर रहे थे तो आपको बता दें कि अब अच्छा मौका आ गया है. इसकी वजह यह है कि ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर यह फोन हजारों रुपये सस्ता मिल रहा है और इसमें अनेकों ऑफर्स भी है.
दरअसल अपने यूनिक ग्लिफ इंटरफेस के लिए पॉपुलर नथिंग फोन 1 फ्लिपकार्ट पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा है. फ्लिपकार्ट पर सस्ता मिल है. फ्लिपकार्ट पर ट्रांसपेरेंट लुक वाले Nothing Phone (1) का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला मॉडल 8,000 रुपये के फिक्स डिस्काउंट के साथ 29,999 रुपये में मिल रहा है.
Apple अगले साल लॉन्च कर सकता है अपना सबसे बड़ा iPad, 16 इंच का होगा डिस्प्ले
कितनी कीमत में मिल रहा है फोन
रिपोर्ट के मुताबिक फ्लिपकार्ट से आप इस फोन को सिर्फ 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं क्योंकि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने ईएमआई ट्रांजैक्शन के साथ सिटीबैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10% इंस्टैंट डिस्काउंट की घोषणा की है. इसके अलावा क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिससे फोन की कीमत को 3,000 रुपये तक काम किया जा सकता है. खास बात यह है कि यह फोन 18,500 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर पर भी मिल रहा है.
भारत में टाटा मोटर्स को टक्कर देगी MG Motors, लॉन्च करेगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
कैसे मिलेगा सस्ते में Nothing Phone 1
फ्लिपकार्ट के मुताबिक सिटी क्रेडिट कार्ड (City Bank Credit Card) पर क्रमशः 24,999 रुपये या अधिक और 49,999 रुपये या अधिक के नेट कार्ट वैल्यू पर क्रमश: 500 रुपये और 2,500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है. आपको बता दें कि नथिंग फोन (1) दो कलर ऑप्शन में आता है - ब्लैक और व्हाइट. हैंडसेट के अन्य मॉडल 8GB+256GB और 12GB+256GB हैं, जो क्रमशः 32,999 रुपये और 35,999 रुपये में उपलब्ध हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Nothing Phone 1 पर मिल रहा 3,000 रुपये का डिस्काउंट, जानिए कैसे किफायती कीमत पर मिलेगा फोन