देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी हर महीने देश में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करती है. अपने अफोर्डेबल प्राइस और धांसू फीचर के कारण इसकी ऑल्टो और वैगनआर जैसे कारों की खूब बिक्री होती है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि बीते नवम्बर में इस कंपनी की किस कार की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है. मारुति की यह कार बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नवम्बर में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही.
इस कार की हुई सबसे ज्यादा बिक्री
नवम्बर 2022 में मारुति ने अपने प्रीमियम हैचबैक बलेनो की सबसे ज्यादा बिक्री की है. कंपनी ने नवम्बर में कुल 20945 यूनिट्स की बिक्री की है. वहीं दूसरे नंबर पर Tata Nexon रही जिसके कुल 15871 यूनिट्स की बिक्री हुई. इसके बाद तीसरे नंबर पर मारुति ऑल्टो हैचबैक रही और इसके 15663 यूनिट्स की बिक्री हुई. इसके साथ ही 15152 यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति स्विफ्ट हैचबैक चौथे और 14720 यूनिट्स की बिक्री के साथ वैगनआर हैचबैक पांचवे नंबर पर रही.
Maruti Suzuki Baleno के फीचर्स
बता दें कि मारुति सुजुकी ने इसी साल बलेनो हैचबैक के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया था. इस कार में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसके साथ ही, इसे कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ भी खरीदा जा सकता है. पेट्रोल पर इसका पावर आउटपुट- 90ps/113Nm है. वहीं सीएनजी पर यह घटकर 77.49ps/98.5Nm रह जाता है. ट्रांसमिशन की अगर बात करें तो इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है लेकिन सीएनजी में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा.
अन्य फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट मॉडल में कई फीचर्स एड किए हैं. इसमें आपको 360 डिग्री कैमरा मिलेगा जो इस सेगमेंट के किसी भी कार में नहीं आता है. इसके अलावा इसमें आपको HUD डिस्पले दिया गया है जो इस सेगमेंट के किसी अन्य कार में मौजूद नहीं है. मारुति बलेनो की कीमत 6.49 से लेकर 9.71 लाख रुपये के बीच है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Alto, Swift और Nexon नहीं, इस सस्ती कार ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड!