डीएनए हिंदी: इलेक्ट्रिक कारों को लेकर भारत में बढ़ते व्यापार के बीच निसान ने हाल में अपनी एक धमाकेदार इलेक्ट्रिक SUV Ariya के कॉम्पैक्ट कार से पर्दा उठाया है, जिसे खासतौर पर दक्षिणी ध्रुव से उत्तरी ध्रुव तक 27,000 किलोमीटर के ट्रैवल के लिए तैयार किया गया है. खास बात यह है कि इसके ओरिजिनल मॉडल की एक झलक भारत में भी देखी गई है. इसके चलते यह सवाल उठने लगा है कि क्या यह कार भारत में लॉन्च होने वाली है तो चलिए आज आपको बताते हैं कि आखिर यह कार क्यों इतनी पॉपुलर मानी जा रही है. 

दरअसल, हाल में एक वीडियो में निसान की Ariya EV देखी गई थी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. कार को टो करके एक ट्रक ले जाता दिख रहा है. इस वीडियो में कार का लुक काफी अट्रैक्टिव है. कार ब्लैक कलर की है. हालांकि यह वीडियो भारत के किस इलाके का है, यह बात भी अभी सामने नहीं आई है.

Oneplus 11 5G के पहली सेल में मची लूट, 20 हजार रुपये सस्ते में खरीदने का मौका

क्या है कार की अहम ताकत 

कार की पावर की बात करें तो Nissan Ariya इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल मोटर और ट्विन मोटर के विकल्पों के साथ उपलब्ध है. इसके अलावा इसमें बैटरी पैक के भी दो विकल्प- 63kWh और 87kWh मिलते हैं. सिंगल-मोटर मॉडल 63kWh बैटरी पैक के साथ 218hp का पावर, औ87kWh बैटरी पैक के साथ 242hp का पावर मिलेगा जो कि ईवी ड्राइविंग के एक्सपीरियंस को शानदार बना देगा. खास बात यह है कि कार ट्विन मोटर बैटरी मॉडल पर काम करती है जो कि इसे और अधिक शानदार बना देता है. 

Nissan Ariya EV के फीचर्स

Nissan Ariya के फीचर्स की बात करें तो इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं. इस क्रॉसओवर कार में अल्ट्रा-थिन हेडलैंप, दो 12.3-इंच इंस्ट्रूमेंट मॉनिटर, सेंटर डिस्प्ले, सेगमेंट का सबसे बड़ा फुल-कलर हेड-अप डिस्प्ले, एम्बेडेड 4जी कनेक्टिविटी और निसान की इंटेलिजेंट पर्सनल असिस्टेंस टेक्नॉलजी समेत कई शानदार मिलते हैं जो कि सेगमेंट के लिहाज से बेहतरीन माने जाते हैं.

184 रुपये में 13 महीने तक करें अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज, मुफ्त डाटा के साथ मिलेगा बहुत कुछ

भारत में कब होगी लॉन्च

कंपनी ने इसेकई देशों में लॉन्च किया है लेकिन अभी इसके भारत में लॉन्च होने की कोई खास खबर नहीं है लेकिन यह माना जा रहा है कि यदि यह कार भारत में लॉन्च होती है तो फिर Hyundai की Iqonic से लेकर Kia ev6 को भारत Nissan Ariya से कड़ी टक्कर मिलेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
nissan ariya ev spotted india powerful electric car price Hyundai ioniq 5 and kia ev6
Short Title
भारतीय सड़कों पर दिखी Nissan की पावरफुल इलेक्ट्रिक कार, KIA और Hyundai को देगी ट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
nissan ariya ev spotted india powerful electric car price Hyundai ioniq 5 and kia ev6
Date updated
Date published
Home Title

भारतीय सड़कों पर दिखी Nissan की पावरफुल इलेक्ट्रिक कार, KIA और Hyundai को देगी टक्कर