डीएनए हिंदी: WhatsApp का यूज भारत में खूब होता है. नए साल में अक्सर जब भारतीय बधाई देने के लिए टूट पड़ते हैं तो कंपनी का सर्वर तक क्रैश हो जाता है. इस बीच भारतीयों के बीच वाट्सऐप भी अपनी अलग जगह बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा उन्हें लुभाता रहता है. इस बीच अब नए साल के पहले कंपनी ने एक बार फिर एक वीडियो जारी किया लेकिन इसमें भारत के नक्शे को लेकर कंपनी की किरकिरी हो गई. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप को भारत का गलत नक्शा दिखाने पर सरकार की ओर से चेतावनी दी गई है और कहा गया है कि इस गलती को जल्द से जल्द सुधारा जाए.
दरअसल वॉट्सऐप ने नए साल के मौके पर एक ट्वीट किया था, जिसमें भारत का गलत नक्शा दिखाया गया है. इसे लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चेंद्रशेखर ने वॉट्सऐप को चेतावनी देते हुए उसे जल्द से जल्द इसे ठीक करने की चेतावनी दी है. खास बात यह है कि उन्होंने चेतावनी केवल वाट्सऐप ही नहीं बल्कि अन्य सभी बिग टेक कंपनियों को दी हैं जो कि भारत में धड़ल्ले बिजनेस करती हैं लेकिन आए दिन भारत के नक्शे के साथ कोई न कोई खिलवाड़ कर देती है.
Dear @WhatsApp - Rqst that u pls fix the India map error asap.
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@Rajeev_GoI) December 31, 2022
All platforms that do business in India and/or want to continue to do business in India , must use correct maps. @GoI_MeitY @metaindia https://t.co/aGnblNDctK
जानकारी के मुताबिक कंपनी ने ट्वीट में कहा था, "हमारा 24 घंटे चलने वाला एनवाईई लाइव स्ट्रीम देखें और फैसला करें कि अपना संदेश कब भेजना है… पार्टी रात 11:15 बजे AEDT (ऑस्ट्रेलियन ईस्टर्न टाइम ज़ोन) पर शुरू होगी." वॉट्सऐप ने अपने ट्वीट में #TheRealFireworks हैशटैग लगाते हुए यूजर्स से लाइव स्ट्रीमिंग लिंक पर जुड़ने का आग्रह किया है. कंपनी ने इसके साथ ही एक घूमते ग्लोब का वीडियो भी लगाया है, लेकिन इसमें भारत का जो मानचित्र दिखाया गया, उसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और चीन के दावे वाली कुछ जगहों को शामिल नहीं किया गया जो कि आपत्तिजनक था.
36,000 रुपये में खरीदें Google Pixel 7 स्मार्टफोन, मिलेंगे सभी प्रीमियम फीचर्स
अब जैसे ही यह मुद्दा संज्ञान में आया तो केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चेंद्रशेखर ने तुरंत ही ट्वीट करके वॉट्सऐप की क्लास लगा दी. उन्होंने कंपनी की इस गलती की और इशारा करते हुए लिखा, "प्रिय वॉट्सऐप आग्रह है कि भारतीय मानचित्र से जुड़ी गलती जल्द से जल्द ठीक करें." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में बिजनेस कर रहे या बिजनेस करना चाह रहे सभी प्लेटफार्म्स सही मानचित्र का इस्तेमाल करें.
महज 700 रुपये में खरीदें Realme 9 स्मार्टफोन, यहां मिल रहा है 13 हजार रुपये का धमाकेदार डिस्काउंट
बता दें कि इसके बाद कंपनी ने मंत्री के ट्वीट पर माफी मांगते हुए गलती को सुधारने की बात कही है. इतना ही नहीं इसके पहले भी कई बार बिग टेक कंपनियों ने भारत के मानचित्र के साथ छोड़छाड़ की है. भारत हर बार विरोध करता था लेकिन इस बार मंत्री राजीव चंद्र शेखर का गुस्सा ज्यादा ही भड़क पड़ा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नए साल के लिए WhatsApp ने दिखाया ऐसा नक्शा कि बढ़ीं कंपनी की मुसीबतें, मोदी सरकार ने दी चेतावनी