डीएनए हिंदी: इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) और बाइक का चलन तेजी से बढ़ रहा है. इनके लिए चार्जिंग स्टेशन (Charging Station) और चार्ज होने में लगने वाला समय काफी अहम है. अब स्पेस एजेंसी नासा (NASA) और परडू (Purdue) यूनिवर्सिटी  ने मिलकर एक ऐसी टेक्नॉलोजी विकसित की है जिसकी मदद से इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने में सिर्फ़ पांच मिनट का समय लगेगा. मौजूदा समय में इन कारों को चार्ज करने के लिए आधे घंटे से लेकर दो घंटे तक का समय लग जाता है.

परडू यूनिवर्सिटी ने जो चार्जिंग केबल बनाई है उससे 2,400 एम्पियर की सप्लाई की जा सकती है. जो कि फास्ट चार्जिंग के लिए ज़रूरी 1,400 एम्पियर की क्षमता से कहीं ज़्यादा है. इस रिसर्च के लिए नासा की बायोलॉजिकल एंड फिजिकल साइंसेज डिवीजन ने फंडिंग की है. इस्साम मुदावर की टीम ने एक फ्लो बॉइलिंग एंड कंडेन्सेशन एक्सपेरिमेंट (FBCE) विकसित किया है जिससे दो चरण वाले फ्लूइड फ्लो और हीट ट्रांसफर वाले प्रयोग किए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Pakistan में हो सकता है बड़ा आतंकी हमला, US ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी 

सिर्फ़ 5 मिनट में चार्ज हो जाएगी कार
इस तकनीकी की मदद से हीट ट्रांसफर की रफ्तार बढ़ती है. ऐसे में इसका इस्तेमाल स्पेस में भी किया जा सकता है. हीट ट्रांसफर क्षमता ज़्यादा होने की वजह से यह इलेक्ट्रिक कार में फास्ट चार्जिंग को शानदार बना सकती है. शोधार्थियों के मुताबिक, 5 मिनट में कार को चार्ज करने के लिए 1,400 एम्पियर की ज़रूरत होती है. इस टीम की ओर से तैयार की गई टेक्नोलॉजी की मदद से 2,400 एम्पियर की सप्लाई की जा सकती है.

यह भी पढ़ें- Adolf Hitler भी हुआ था नॉमिनेट, जानिए कब-कब विवादों में आया नोबेल पुरस्कार 

इससे, चार्जिंग में लगने वाला समय काफी हद तक कम हो जाएगा. वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या चार्जिंग में लगने वाला समय ही है. अगर आने वाले समय में इस चार्जिंग टाइम को कम किया जा सके तो ई-कार की दुनिया में तगड़ी क्रांति हो सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
nasa purdue university developed technology to charge electric cars in just five minutes
Short Title
Electric Car की चार्जिंग में लगेंगे सिर्फ़ 5 मिनट! जानिए NASA ने ऐसी क्या टेक्नो
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Electric Car की चार्जिंग में लगेंगे सिर्फ़ 5 मिनट! जानिए NASA ने ऐसी क्या टेक्नोलॉजी बना दी