डीएनए हिंदी: भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में दिग्गज मोबाइल कंपनी मोटोरोला लगातार नए फोन लॉन्च कर रही है जो कि हर एक रेंज के यूजर्स के लिए यूजफुल माने जाते हैं. बजट रेंज में कंपनी ने कई बेहतरीन फोन लॉन्च किए लेकिन अब मोटोरोला ने अपना सबसे सस्ता मोबाइल Motorola E13 लॉन्च कर दिया है. दावा यह भी किया गया है कि फोन एक बार चार्ज करने पर आसानी से डेढ़ दिन तक भी चल सकता है तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस फोन में क्या-क्या खास है.
क्या हैं फोन के खास फीचर्स
सबसे पहले बात फोन के फीचर्स की करें तो मोटोरोला ने अपने इस लेटेस्ट फोन में UNISOC T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है जो कि इस रेंज के लिहाज से एक एवरेज परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर हैं. इसके अलावा फोन का डिस्प्ले 6.5 इंच का IPS एलसीडी डिस्प्ले हैं. बड़ी बात यह है कि कंपनी ने इस फोन में डॉल्बी एटमॉस ऑडियो के साथ डॉल्बी विजन का सपोर्ट भी दिया है.
लोन पर कार लेने वालों के लिए बुरी खबर, अब हर महीने देनी पड़ सकती है ज्यादा EMI, जानें क्या है कारण
Moto e13 में है बड़ा पावर सपोर्ट
बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन एक बार चार्ज होने पर 36 घंटे तक चल सकता है. फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. मोटोरोला का यह फोन Android 13 गो एडिशन पर काम करता है. हालांकि अभी यह नहीं पता है कि इस फोन को अगले एंड्रायड का अपडेट मिलेगा या नहीं, हालांकि सिक्योरिटी अपडेट्स रेगुलर दिए जा सकते हैं.
Moto e13 के कैमरा फीचर्स
Moto e13 फोन के कैमरे की बात करें तो फोन में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है जिसके साथ एक खास एलईडी फ्लैश भी है. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो कि एवरेज लुकिंग फोटोज क्लिक कर सकता है.
ChatGPT को टक्कर देने के लिए Google ने पेश किया Bard का ब्रह्मास्त्र, जानें कैसे करेगा काम
Moto E13 Price
यह फोन मोटोरोला का अब तक का सबसे सस्ता फोन माना जा रहा है. Moto E13 की कीमत की बात की जाए तो 2GB + 64GB की कीमत मात्र 6,999 रुपये है. इसके अलावा 4GB + 64GB वेरिएंट वाले फोन की कीमत इसकी कीमत 7,999 रुपये होगी. फोन की पहली सेल 15 फरवरी को फ्लिपकार्ट पर होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मात्र 6999 में मोटोरोला ने लॉन्च किया पावरफुल बैटरी और कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानिए इसके खास फीचर्स