डीएनए हिंदी: आज के वक्त में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी सबसे ज्यादा चलन में हैं. इससे जुड़े नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं. इसके चलते अब कई AI टूल आ चुके हैं. इस बीच अब दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल, VALL-E जारी किया है. यह टूल किसी भी आवाज को केवल तीन सेकंड में कॉपी कर सकता है और इससे आसानी से ऑडियो कंटेंट तैयार किया जा सकता है.

माइक्रोसॉफ्ट के एक टूल को 60,000 घंटे के अंग्रेजी भाषण डेटा पर ट्रेन किया गया है. इसके अलावा, यह स्पीकर के इमोशन और टोन को दोहरा सकता है. इस तकनीक ने लोगों को चिंता बढ़ा दी है क्योंकि यह माना जा रहा है कि इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है. नया टूल तीन सेकेंड में किसी की भी आवाज कॉपी कर सकता है और फिर उसका इस्तेमाल कर लोगों के साथ बड़े ऑनलाइन फ्रॉड हो सकते हैं.

Auto Expo 2023: आज से शुरू हुआ ऑटो एक्सपो 2023, जानिए समय और जगह

बता दें क VALL-E लोगों की वास्तविक आवाज कॉपी करता है, जिससे से स्पैम कॉल को बढ़ावा मिल सकता है और ऑनलाइन स्कैम की घटनाओं में इजाफा हो सकता है. इसके अलावा इसका इस्तेमाल राजनेताओं और सार्वजनिक हस्तियों की आवाज की कॉपी कर सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी जानकारी फैलाने के लिए किया जा सकता है जिससे सामाजिक तानाबाना भी बिगड़ सकती है. 

आ गई इथेनॉल से चलने वाली नई Wagon R Flex Fuel, जानें कितनी होगी कीमत

बता दें कि कई बार बैंकिंग के प्रोसेस के लिए कॉलिंग फीचर्स होते हैं, ऐसे में पहचान को वेरिफाई करने के लिए वॉइस रिकग्निशन तकनीक का उपयोग करते हैं और एआई-जेनरेट की गई आवाजों से यह पता लगाना मुश्किल हो सकता है कि कॉलर वास्तविक है या नहीं. ऐसे में आपकी एक गलती आपका अकाउंट तक खाली कर सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Microsoft release vall ai tool copy voice 3 seconds trouble cyber security
Short Title
सावधान! 3 सेकंड में कॉपी हो सकती है आपकी आवाज़, सावधानी बरतें नहीं तो लग सकता है
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Microsoft release vall ai tool copy voice 3 seconds trouble cyber security
Date updated
Date published
Home Title

3 सेकंड में कॉपी हो सकती है आपकी आवाज, रहें सावधान नहीं तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली, जानें कैसे