डीएनए हिंदी: भारत में बजट रेंज में चाइनीज कंपनी शाओमी का बोलबाला है. कुछ फोन्स तो ऐसे हैं जो कि यूजर्स के लिए ग्रेट डील साबित हो जाते हैं. Xiaomi का Mi 11 Lite स्मार्टफोन कुछ ऐसा ही है. वहीं अब लॉन्चिंग कीमत के बाद फोन काफी सस्ते में मिल रहा है. यह फोन 8000 रुपये सस्ते में मिल रहा है. फोन के वेरिएंट की बात करें तो यह दो वेरिएंट में आता है. 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा टॉप मॉडल में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है.
दरअसल, Mi 11 Lite के बेस वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. इसका टॉप मॉडल 23,999 रुपये का आता है. 8GB रैम वैरिएंट की कीमत में 8 हजार रुपये की कटौती की गई है. प्राइस कट के बाद इस फोन को केवल 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है लेकिन कैसे चलिए समझते हैं. Mi 11 Lite के बेस वैरिएंट को अभी 21,999 रुपये में बेचा जा रहा है.
आपके मोबाइल का कैमरा और माइक ही करवा सकता है डाटा की चोरी, समझिए कैसे
क्या है MI 11 Lite के फीचर्स
सबसे पहले फोन के डिस्प्ले की बात करें तो Mi 11 Lite में 6.55-इंच की full HD+ AMOLED स्क्रीन है जिसमें रिफ्रेश रेट 90Hz दिया गया है. डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 5 के प्रोटेक्शन से लैस है. Mi 11 Lite में डुअल स्पीकर सेटअप दिया गया है. ये Hi-Res ऑडियो और Hi-Res ऑडियो वायरलेस सर्टिफिकेशन को सपोर्ट करता है.
इसके अलावा फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ 8GB तक का रैम ऑप्शन दिया गया है. फोन में 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से एक्सपेंड भी किया जा सकता है. फोन को 4250mah की बैटरी भी दी गई है.
आपके मोबाइल का कैमरा और माइक ही करवा सकता है डाटा की चोरी, समझिए कैसे
कैसा है फोन का कैमरा?
MI 11 Lite स्मार्टफोन की फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और एक 5-मेगापिक्सल का टेलीमैक्रो लेंस दिया गया है. इसके अलावा फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ऐसे में टॉप मॉडल में 8 हजार रुपये की छूट के चलते यह फोन एक ग्रेट डील बन गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
8,000 रुपये सस्ता हुआ Xiaomi का यह सुपरफास्ट स्मार्टफोन, जानिए अब कितने में मिलेगा