डीएनए हिंदी: आभासी दुनिया भी महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है. हाल ही में मेटा (Meta) का वर्चुअल वर्ल्ड (Virtual World) मेटावर्स (Metaverse) पर एक महिला के साथ चौंकाने वाली घटना हुई है. इस वर्चुअल दुनिया में 21 साल की लड़की के साथ रेप हुआ है. इस लड़की ने आरोप लगाते हुए बताया है कि रेप के दौरान दूसरे लोग तमाशा देख रहे थे. हद तो तब हो गई जब कुछ लोगों ने शराब की बोलतें भी पास करनी शुरू कर दीं. पीड़िता ने बताया कि जब ये सब हो रहा था उसे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था लेकिन बाद में इस भयावह घटना का एहसास हुआ.

'दिमाग कह रहा था तुम्हारा वास्तविक शरीर नहीं है'

वैश्विक गैर-लाभकारी वकालत संगठन SumOfUs ने 21 साल की इस महिला रिसर्चर को इसी महीने की शुरुआत में इस वर्चुअल दुनिया Horizon Worlds में भेजा था. SumOfUs संस्था श्रमिकों के अधिकार, भेदभाव, मानवाधिकार, पशु अधिकार, भ्रष्टाचार और कॉर्पोरेट सत्ता हड़पने जैसे मुद्दों पर अभियान चलाती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस आभासी दुनिया में कदम रखने के 45 मिनटों के भीतर ही रिसर्चर लड़की के वर्चुअल अवतार का यौन उत्पीड़न किया गया.

इस बारे में दर्द बयां करते हुए लड़की ने कहा कि ये पूरा अनुभव भटकने और भ्रमित करने वाला था. यहां पर सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि कुछ समझने का वक्त ही नहीं मिला. लड़की ने कहा- 'मैं एक तरह से इससे बचने के बारे में सोचने लगी. मेरे दिमाग का एक हिस्सा कह रहा था कि यह सब क्या हो रहा है जबकि दूसरा हिस्सा कह रहा था कि यहां तुम्हारा वास्तविक शरीर नहीं है'.

ये भी पढ़ें- How to safe your data: अगर फोन हो गया है चोरी तो परेशान नहीं हों, अपनाएं यह तरीका 

ये भी पढ़ें- DigiLocker में डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है बेहद आसान, अपनाएं ये तरीका

SumOfUs ने इस हफ्ते इस घटना पर एक रिपोर्ट जारी की है. इसका शीर्षक है 'मेटावर्स: टॉक्सिक कंटेंट का एक और सेसपूल'. वहीं, लड़की के आरोपों पर मेटा के प्रवक्ता का कहना है कि उसने 'पर्सनल बाउंड्री' फीचर का इस्तेमाल नहीं किया था जिसके कारण उसके साथ ऐसी घटना हुई.

क्या है Metaverse?

'पर्सनल बाउंड्री' एक ऐसा फीचर है जिसका उपयोग गैर-मित्रों को एक मीटर दूर रोकने के लिए किया जाता है. इसका इस्तेमाल करने से अजनबी लोग आपके पास नहीं आ सकते हैं. बता दें कि फेसबुक ने पिछले साल वर्चुअल रियलिटी प्लैटफॉर्म मेटावर्स की घोषणा की थी.

इस दुनिया में सबकुछ वर्चुअली होता है. Horizon Worlds उसी  का हिस्सा है. ये एक ऐसी दुनिया है जहां पर आप फिजिकल तौर पर तो मौजूद नहीं हो सकते लेकिन अपना एक अवतार बनाकर यहां की दुनिया का अनुभव ले सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Metaverse Facebook 21 year old researcher girl accused being raped in Virtual World
Short Title
Metaverse: 21 साल की लड़की से हुआ वर्चुअल रेप, बोली- लोग देखते रहे तमाशा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
metaverse
Caption

मेटावर्स

Date updated
Date published
Home Title

Metaverse: 21 साल की लड़की से हुआ वर्चुअल रेप, बोली- लोग देखते रहे तमाशा