डीएनए हिंदीः आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ChatGPT आज के समय में लाखों भारतीय लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. अब सरकार भी इसको इस्तेमाल करने की योजना बना रही है. मोदी सरकार एक ऐसे WhatsApp सर्विस की शुरुआत करने की योजना पर काम कर रही है जो ChatGPT बेस्ड टेक्नोलॉजी पर काम करेगी. मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी यानी MeitY एक नई सर्विस पेश करने जा रही है जिससे आने वाले दिनों में खेती से जुड़ी सारी जानकारी हासिल की जा सकेगी. इस सर्विस से किसानों को काफी मदद मिलेगी.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार MeitY ने इस सर्विस पर काम करने के लिए एक टीम गठित की है जिसका नाम भाषिणी रखा गया है. यह टीम OpenAI के Chatbot पॉवर्ड WhatsApp की टेस्टिंग कर रही है. इस वॉट्सऐप चैटबॉट में वॉइस नोट्स के जरिए सवाल पूछे जाएंगे और यह उन यूजर्स के लिए काफी काम आ सकता है जो स्मार्टफोन पर टाइप नहीं कर पाते हैं. बता दें कि सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में इसी तरह के आइडिया का जिक्र किया था. 

12 भाषाओं में कर सकेंगे इस्तेमाल

अगर वर्तमान की बात करें तो ChatGPT में केवल अंग्रेजी भाषा का सपोर्ट दिया गया है लेकिन किसानों के लिए आने वाले ChatGPT बेस्ड WhatsApp चैटबॉट में 12 भाषाओं का सपोर्ट दिया जाएगा. इसमें आप अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, मराठी, बंगाली, कन्नड़, ओडिशा, असमी जैसे भाषा में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसके साथ ही आने वाले समय में और भी भाषाओं को जोड़ा जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
MeitY to launch whatsapp chatbot based on chatGPT for government schemes
Short Title
अब WhatsApp और ChatGPT देंगे किसानों के खेती से जुड़े हर सवाल का जवाब, मोदी सरका
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
WhatsApp Chatbot
Caption

प्रतीकात्मक फोटो

Date updated
Date published
Home Title

अब WhatsApp और ChatGPT देंगे किसानों के खेती से जुड़े हर सवाल का जवाब, मोदी सरकार ने बनाया प्लान