Viral News: क्या आप एक ऐसी साथी की तलाश में हैं जो कभी आपकी बातों से न ऊबे? अमेरिका की एक कंपनी रियलबोटिक्स ने एक ऐसी AI गर्लफ्रेंड बनाई है जो आपकी हर उम्मीद पर खरी उतर सकती है. इस AI रोबोट का नाम आरिया है, जो न केवल इंसानों की तरह दिखती है बल्कि बात करने और भावनाएं व्यक्त करने में भी माहिर है.
डिजाइन और फीचर्स
आरिया को खासतौर पर इंसानों जैसी बनावट और हरकतों के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें 17 मोटर्स लगे हैं, जिनकी मदद से यह चेहरे और आंखों के हावभाव को बखूबी दर्शा सकती है. इसके अलावा, RFID टैग्स के ज़रिए यह अपने रूप में किए गए बदलावों को पहचानने और उन्हें अपनाने में सक्षम है.
तीन मॉडल और कीमतें
- रियलबोटिक्स ने आरिया को तीन वेरिएंट्स में पेश किया है:
- सिर और गर्दन का मॉडल: इसकी कीमत $10,000 (करीब 8 लाख रुपये).
- स्टैंडर्ड मॉडल: इसमें बॉडी का बड़ा हिस्सा शामिल है, कीमत $150,000 (करीब 1.25 करोड़ रुपये).
- फुल-बॉडी मॉडल: यह वेरिएंट खड़ा होने और घूमने में सक्षम है, कीमत $175,000 (करीब 1.5 करोड़ रुपये).
सोशल मीडिया पर चर्चा
MEET ARIA - THE FEMALE COMPANION ROBOT BY @RealbotixCorp #aria #realbotix #ces2025 #ces pic.twitter.com/oKh4Ggfb6O
— Dominic DiTanna (@dominicditanna) January 9, 2025
आरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह इंसानों जैसी भावनाएं व्यक्त करती दिख रही है. कुछ यूजर्स इसे तकनीक का बेहतरीन उदाहरण मान रहे हैं, तो कुछ इसे डरावना बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'Donald Trump' पाकिस्तान में सड़कों पर बेच रहे खीर, सेल्फी लेने वालों की लगी भीड़, VIDEO देख ठनक जाएगा माथा
CES 2025 में पेश हुआ नया रोबोट
इस अनोखे AI रोबोट को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) 2025 में पहली बार दुनिया के सामने लाया गया. जहां आरिया ने अपनी बातचीत और व्यवहार से हर किसी को हैरान कर दिया. कंपनी के CEO का कहना है कि वे ऐसी तकनीक विकसित करना चाहते हैं, जो इंसानों को अकेलेपन का एहसास न होने दे. आरिया का अगला सपना टेस्ला के ऑप्टिमस रोबोट से मिलने का है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

AI Girlfriend Aria
मिलिए AI गर्लफ्रेंड आरिया से! पहली नजर में चुरा लेगी आपका दिल, इंसानों जैसी खासियतों से कर सकती है हैरान, देखें Video