डीएनए हिंदीः भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज यानी बुधवार को 17,362 गाड़ियों को रिकॉल करने की घोषणा की है. कंपनी ने सात मॉडल्स को रिकॉल किया है जिसमें Alto K10, S-Presso, Eeco,Brezza, Baleno और Grand Vitara शामिल है. इस रिकॉल का मुख्य कारण इन कारों के एयरबैग कंट्रोलर की जांच करना है.

मारुति सुजुकी ने अपने रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है कि Airbag Controller की जांच और खराब पार्ट को बदलने के लिए इन गाड़ियों को वापिस बुलाया जा रहा है. इस खराबी से प्रभावित वाहनों का निर्माण 8 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच हुआ है.

मुफ्त में बदले जाएंगे पार्ट

कंपनी ने एक बयान में कहा, "कंपनी ने 8 दिसंबर 2022 और 12 जनवरी, 2023 के बीच निर्मित कुल 17,362 वाहनों को वापस लेने की घोषणा की है. प्रभावित मॉडल अल्टो K10, एस-प्रेसो, ईको, ब्रेजा, बलेनो और ग्रैंड विटारा हैं". इसमें आगे कहा गया कि इन वाहनों को एयरबैग कंट्रोलर की जांच करने और खराब पार्ट को बदलने के लिए रिकॉल किया जा रहा है. यह कार्य मुफ्त में किया जाएगा. कंपनी का मानना है कि एयरबैग कंट्रोलर में डिफेक्ट हो सकता है और इसके कारण व्हीकल के एक्सीडेंट के समय सीट बेल्ट प्रेटेंसर और एयरबैग खुलने में दिक्कत आ सकती है. 

ये भी पढ़ेंः महंगाई से बेहाल हुआ पाकिस्तान, 7.21 लाख रुपये में बिक रहा है iPhone और Xiaomi, Samsung के फोन के बढ़े 4 गुना दाम 

कंपनी ने दी कार न चलाने की सलाह

इसके साथ ही कंपनी ने प्रभावित वाहनों के मालिकों से सावधानी बरतने और वाहन के ठीक होने तक न चलाने की सलाह दी है. कंपनी ने कहा है कि जब तक प्रभावित हिस्से को बदल नहीं दिया जाता है,तब तक वाहन न चलाएं या इसका उपयोग न करें. इसके साथ ही कंपनी की ओर प्रभावित वाहन मालिकों को तत्काल जानकारी देने के लिए इसके वर्कशॉप से सूचना भी दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः फॉर्च्यूनर में नंबर प्लेट की जगह लिखा ठाकुर, तो पुलिस ने सीज कर दी कार और काट दिया 28500 रुपये का चालान

बढ़ गए मारुति के गाड़ियों के दाम

मारुति ने 16 जनवरी को अपने सभी गाड़ियों की कीमत में  1.1 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है. हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि किस मॉडल की कीमत में कितना इजाफा किया गया है.बता दें कि इस वित्त वर्ष में यह दूसरी बार है जब कंपनी ने अपने कार की कीमतों में इजाफा किया है. इससे पहले कंपनी ने अप्रैल 2022 में कीमत बढ़ाई थी.इसके पीछे का मुख्य कारण इनपुट कॉस्ट का बढ़ना है.इसके अलावा सेमीकंडक्टर की कमी, सप्लाई चेन आदि भी वाहनों की कीमत में इजाफे के प्रमुख कारणों में से एक हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Maruti Suzuki recalls 17362 cars due to faulty airbags these models are affected
Short Title
Maruti Suzuki ने 17 हजार से ज्यादा गाड़ियों को बुलाया वापस, जानें क्या है कारण
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maruti Suzuki
Caption

Maruti Suzuki

Date updated
Date published
Home Title

Maruti Suzuki ने 17 हजार से ज्यादा गाड़ियों को बुलाया वापस, जानें क्या है कारण