डीएनए हिंदीः देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी पॉपुलर मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) Maruti Eeco के 10 लाख यूनिट्स की बिक्री कर नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है. कंपनी ने इस 7 सीटर MPV को 2010 में लॉन्च किया था और तब से अब तक इस कार के 10 लाख यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है. कंपनी ने पहले 8 सालों में इसके 5 लाख यूनिट्स की बिक्री की. वहीं अन्य 5 लाख यूनिट्स का आंकड़ा अगले तीन सालों में ही पार कर लिया.

Maruti Eeco, 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ कुल 13 वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिसमें कार्गो, एम्बुलेंस और टूअर वेरिएंट भी शामिल है. कंपनी ने हाल ही में इसके अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. नई Maruti Eeco को रिफ्रेश इंटीरियर और एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया है. इसमें 
1.2 लीटर की क्षमता का K-Series डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Maruti Eeco का माइलेज

कंपनी के अनुसार इसका पेट्रोल वर्जन पिछले मॉडल के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देगा. पेट्रोल मोड में ये कार 19.71 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है. वहीं सीएनजी वर्जन 26.78 किलोमीटर प्रतिकिग्रा का माइलेज मिलता है.

Maruti Eeco के फीचर्स 

इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर, डोम लैंप और नई बैटरी सेविंग फंक्शन आदि शामिल है. इसके अलावा इसमें 11 सेफ्टी फीचर्स भी जोड़े गए हैं जो इसे और बेहतर बनाते है. इन फीचर्स में इल्युमिनिटेड हजार्ड लाइट, डुअल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर, रिवर्स पार्किंग सेंसर आदि शामिल है. 

इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील, AC के लिए रोटरी कंट्रोल और हीटर के साथ केबिन को भी अपग्रेड किया गया है. इसके पेट्रोल वेरिएंट में 60 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. Maruti Eeco को 5 रंगो में उपलब्ध है जिसमें सॉलिड व्हाइट, मैटेलिक सिल्की सिल्वर पर्ल,  मिडनाइट ब्लैक, मैटेलिक ग्लिस्टेनिंग ग्रे और मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू (नया कलर) शामिल है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Maruti Suzuki Eeco completes 10 lakh unit sales after its launching know price and specification
Short Title
कीमत 5.25 लाख और 26Km का माइलेज, इस 7-सीटर कार ने रचा इतिहास, 10 लाख गाड़ियों की
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maruti Eeco
Caption

Maruti Eeco

Date updated
Date published
Home Title

Best 7 seater car: कीमत 5.25 लाख और 26Kmpl का माइलेज, मारुति की इस 7-सीटर कार ने रचा इतिहास