डीएनए हिंदी: Auto News- मारुति सुजुकी अपनी मशहूर कारों के 2023 एडिशन लॉन्च कर रही है. इसी क्रम में मारुति डिजायर (Maruti Dzire 2023) का भी 2023 मॉडल लॉन्च कर दिया गया है. इस मॉडल का नाम मारुति डिजायर टूर एस (Maruti Dzire Tour S) रखा गया है, जिसे दो वेरिएंट टूर एस एसटीडी (O) और टूर एस एसटीडी (O) CNG में लॉन्च किया गया है. इनमें एक पेट्रोल वेरिएंट है, जबकि दूसरा वेरिएंट अपने नाम के अनुरूप सीएनजी मॉडल है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास फीचर्स (Maruti Suzuki Tour S Price Features) के बारे में जानते हैं.

यह होगी कीमत और माइलेज

  • मारुति सुजुकी Tour S STD (O) मॉडल पेट्रोल इंजन के साथ है और इसकी कीमत 6.51 लाख रुपये से शुरू होगी. इसके पेट्रोल इंजन की माइलेज 23.15 kmpl होने का दावा किया जा रहा है.
  • मारुति सुजुकी Tour S STD (O) CNG वेरिएंट है. इस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 7.36 लाख रुपये रखी गई है. इस सीएनजी मॉडल का माइलेज 32.12 km/kg तक होने का दावा किया जा रहा है. 

यह किया गया है खास बदलाव

मारुति सुजुकी डिजायर के पुराने मॉडल के मुकाबले 2023 Maruti Dzire Tour S में कुछ खास बदलाव किए गए हैं. इसे नए फ्रंट फेस दिया गया है और पीछे की तरफ LED टेललैंप्स को स्टाइलिश अंदाज में लगाया गया है. साथ ही 'Tour S बैजिंग भी है. नई कार में इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), EBD, ब्रेक असिस्टेंस, स्पीड लिमिटिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग्स जैसी खूबियां भी रखी गई हैं. 

यह है इंजन की पॉवर

Tour S के पेट्रोल वेरिएंट में सुजुकी कंपनी की तरफ से नया डेवलप किया गया एडवांस्ड 1.2L K15 C DualJet VVT पेट्रोल इंजन है. यह पॉवर के मामले में जोरदार है, जो 89 bhp पॉवर और 113 Nm पिकअप टॉर्क जनरेट करता है. सीएनजी मॉडल के इंजन में 77 bhp पॉवर और 98.5Nm टॉर्क जनरेशन है. यह कार कॉमर्शियल कस्मटर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च की गई है, जिसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. इसे आर्कटिक वाइट, मिडनाइट ब्लैक और सिल्की सिल्वर के 3 कलर ऑप्शन में उतारा जा रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Maruti Suzuki Dzire Tour S launched know price and feature of this new car model
Short Title
Maruti Suzuki लाई अपनी इस मशहूर कार का 2023 Edition, जानिए कीमत और खासियत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maruti Suzuki Dzire Tour S
Caption

Maruti Suzuki Dzire Tour S

Date updated
Date published
Home Title

Maruti की सबसे सस्ती सिडान हुई लॉन्च, 32 से भी ज्यादा का है माइलेज, जानें और भी क्या है खास